मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले रहे देश भर से आये कैडेट्स को गुरुवार को बिहार के सांस्कृतिक वैभव से परिचित कराने के लिये विश्व के प्रथम गणतंत्र की भूमि वैशाली का दिग्दर्शन कराया गया़ कैंप के कैडेट्स कर्नल चंदन एवं कैप्टन अरूण के निर्देशन में कुल सात बसों में सवार होकर केसरिया होते हुए वैशाली पहुंचे़
Advertisement
कैडेटों ने देखा वैशाली
मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले रहे देश भर से आये कैडेट्स को गुरुवार को बिहार के सांस्कृतिक वैभव से परिचित कराने के लिये विश्व के प्रथम गणतंत्र की भूमि वैशाली का दिग्दर्शन कराया गया़ कैंप के कैडेट्स कर्नल चंदन एवं कैप्टन अरूण के निर्देशन में कुल […]
वहां कैडेटों ने अभिषेक पुष्कारिणी, शोक स्तूपों का भ्रमण किया़ बिहार के सांस्कृतिक वैभव को देखकर कैडेट अभिभूत हो गये़ लेने की उनमें होड़ लगी रही़ इसी क्रम में कै डेट कोल्हुआ ग्राम में स्थत जैनधर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जन्मभूमि देखने पहुंचे़
कैडेटों ने विहार से बिहार कैसे बनी इसकी जानकारी मिली है़
उधर कैंप कमांडेंट कर्नल प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में कैंप में भाग ले रहे कैडेटों का एक दल ब्रह्मस्थान स्थित ममतागृह पहुंचा़ वहां ममतागृह के बच्चों के साथ कैडेटों ने शतरंज, लूडो, बॉलीवॉल इत्यादि खेला़ बच्चों को कर्नल साहब द्वारा उपहार प्रदान किया गया़ बच्चों से कैडेटों ने बातचीत की और हाथ मिलाया़ कर्नल प्रेम प्रकाश द्वारा ममता गृह के बच्चों को कैंप में आमंत्रित भी किया गया़
ले़ कर्नल पी ढौढियाल के नेतृत्व में बिहार-झारखंड के कैडेटों ने एनआइएपी और कल्चरल कार्यक्रम का फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न किया़ इसकी जानकारी प्रोफेसर अरूण कुमार ने दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement