मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा लक्ष्मण टोला में जमीनी विवाद को लेकर कैलाशी देवी व उसकी नतीनी बबली कुमारी को बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया. घटना को लेकर कैलाशी देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि जमीन देखने गयी थी. वहां संदीप प्रसाद व उसकी मां राजेश्वरी देवी बांस व ढाढ रख रही थी.
विरोध करने पर दोनों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. बबल बचाने आयी तो उसके साथ भी दोनों ने मारपीट की. गले से सोने का चेन व कान की बाली छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस कैंप के प्रभारी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.