मोतिहारी : तृतीय सत्र न्यायालय के न्यायाधीश कृष्ण बिहारी पांडेय ने तिहरे हत्याकांड के एक मामले की सुनवायी करते हुए एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनायी है़ न्यायाधीश ने आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में ही सजा भुगतने का आदेश दिया है़
Advertisement
तिहरे हत्याकांड में उम्रकैद
मोतिहारी : तृतीय सत्र न्यायालय के न्यायाधीश कृष्ण बिहारी पांडेय ने तिहरे हत्याकांड के एक मामले की सुनवायी करते हुए एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनायी है़ न्यायाधीश ने आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में ही सजा भुगतने का आदेश दिया है़ छतौनी थाना के छोटाबरियारपुर निवासी रमेश कुमार यादव ने अपने पिता […]
छतौनी थाना के छोटाबरियारपुर निवासी रमेश कुमार यादव ने अपने पिता महंथ राय, माता सुनैना देवी एवं भाई गुड्डू उर्फ उमेश यादव को जमीन हड़पने के लालच में 10 जून 2010 को हत्या कर घर में ही गाड़ दिया था
. अपने पिता को स्वर्गीय लिखकर जमीन भी बेच दी. मृतक के भतीजा बथना के रामविनय राय ने शंका के आधार पर छतौनी थाना कांड संख्या 67/10 के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई . जांच के क्रम में तीन अगस्त 10 को मृतक के घर से तीनों की लाश बरामद हुई़ न्यायालय द्वारा आरोप गठित कर मामले की सुनवायी की गयी़ दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पुत्र को दोषी पाते हुए उक्त फैसला सुनाया है. जमीन खरीदने वाले मनीष भारती को कोर्ट ने रिहा कर दिया है़
चेनपुलिंग करते पांच धराये: मोतिहारी . मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में चेनपुलिंग के आरोप में गुरुवार को पांच यात्री पकड़े गये. ट्रेन स्कॉट पार्टी ने रेल खंड के अलग-अलग स्टेशनों पर चेनपुलिंग करते उक्त यात्रियों को पकड़ा. 15268 जनसधारण एक्सप्रेस में चेनपुलिंग करते चकिया में एक, पीपरा में दो एवं मोतिहारी कोट स्टेशन पर एक यात्री पकड़ा गया जबकि अमरनाथ एक्सप्रेस को पीपरा स्टेशन पर चेनपुलिंग करने के आरोप में एक यात्री पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement