लगातार 34 वें दिन भी भारत-नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड पर मधेशी दलों के द्वारा की गयी आर्थिक नाकेबंदी जारी रही. जिसके बाद भारत और नेपाल के बीच आयात-निर्यात का कार्य पूरी तरह ठप रहा.
Advertisement
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : पटेल
लगातार 34 वें दिन भी भारत-नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड पर मधेशी दलों के द्वारा की गयी आर्थिक नाकेबंदी जारी रही. जिसके बाद भारत और नेपाल के बीच आयात-निर्यात का कार्य पूरी तरह ठप रहा. वहीं जुलूस की शक्ल में बुधवार को विभिन्न दलों के लोगों व ग्रामीण इलाकों से लोगों के आने का क्रम […]
वहीं जुलूस की शक्ल में बुधवार को विभिन्न दलों के लोगों व ग्रामीण इलाकों से लोगों के आने का क्रम जारी रहा. जिसके कारण पूरे दिन सीमा पर भारी भीड़ देखी गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मधेशी नेताओं का कहना था कि नेपाल सरकार जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी, हमारा आंदोलन निर्वाध रूप से जारी रहेगा. मधेशी नेता शिव पटेल ने बताया कि सरकार के साथ हमारी वार्ता हुई है.
सरकार को हमारे मोर्चा के द्वारा 102 प्रस्ताव संविधान में संशोधन के लिए दिये गये है, जिसमें मधेशी लोगों की सभी मांग शामिल है. सरकार के तरफ से उपप्रधानमंत्री कमल थापा ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मधेश की मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा. लेकिन हमारा आंदोलन आश्वासन से खत्म होने वाला नहीं है.
जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. यहां बता दे कि नियमित तौर पर भारी संख्या में लोग पर्सा व बारा जिला के विभिन्न गांव-गांव से आंदोलन में भाग लेने के लिए नो-मेंस लैंड पर पहुंचे है. मधेश में आंदोलन 75 दिन से जारी है जबकि नाकेबंदी के 34 दिन हो चुके है. नाकेबंदी के कारण नेपाल सरकार के वीरगंज कस्टम कार्यालय को प्रतिदिन लगभग 30 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
मोर्चा के कार्यकर्ताओं व व्यवसायियों के बीच झड़प
रक्सौल : विराटनगर में जारी मधेश आंदोलन के क्रम में झड़प होने का क्रम जारी है. बुधवार की सुबह बाजार बंद कराने के लिए निकले मोर्चा के कार्यकर्ताओं का व्यवसायियों के द्वारा विरोध करने के बाद झड़प हुई. व्यवसायियों का आरोप था कि लगातार 74 वें दिन की बंदी के कारण व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.
जिसके कारण परिवार में खाने-पीने की समस्या हो गयी है.
बुधवार की सुबह विराटनगर के महाबीर चौक पर बंदकर्ताओं व व्यवसायियों के बीच झड़प हुई. वहीं समाजवादी फोरम जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस के संरक्षण के कारण व्यवसायियों ने इस प्रकार का काम किया है. इधर घटना के बाद से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल का परिचालन कर दिया गया है.
1900 लीटर पेट्रोल के साथ सात गिरफ्तार: रक्सौल . काठमांडू महानगरीय पुलिस ने पेट्रोल कालाबाजारी के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. महानगरीय पुलिस अपराध महाशाखा की कलंकी टीम के द्वारा 1900 लीटर पेट्रोल के साथ पर्सा जिला के हरिप्रसाद तिमिल्सिना, टंकप्रसाद, धनश्याम रिसाल, तोकबहादूर पाखिन, रत्न बहादूर श्रेष्ठ, गंगा कुमार श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया गया है.
ज्ञात हो कि मधेशी मोर्चा की नाकेबंदी के कारण नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की भारी कमी हो गयी है. जिसके बाद काठमांडू में पेट्रोल की कीमत 600 रुपये लीटर के पार हो गयी है. जबकि गैस व डीजल किसी भी कीमत पर नहीं मिल रहा है. जिसके बाद सीमाई इलाके तस्करी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement