मोतिहारी/मेहसी : थाना क्षेत्र के बथना गांव में दो गुटों में ताजिया के जुलूस में मिट्टी उड़ाने को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये़ सभी घालयों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी में चल रहा है़ घायलों में अब्दुल रज्जाक 60 वर्ष को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है़ मिली जानकारी के अनुसार,
घटना शनिवार को ताजिया जुलूस में कुछ बच्चों ने धूल उड़ा दिया, जिसके कारण हल्की हाथापाई हुई़ प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप से ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया़, लेकिन रविवार की सुबह एक गुट के लोग दूसरे गुट के घर चढ़कर जमकर मारपीट की, जिससे दोनों गुटों के शहनाज खातून (18), नसीमा खातून (60), नूर आलम (25), श्यामुद्दीन (25), कैमूल मियां (60), मोहमद क्यामुद्दीन (37), मुमताज (20), मोहमद शेराजुद्दीन (15), महमद नसीम (28) घायल हो गये़ समाचार संप्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी़