मोतिहारी : मां का पट खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों की ओर उमड़ने लगी़ श्रद्धालु भक्त विभिन्न परिधानों में लिपटे पूजा पंडालों की ओर जाते देखे गये़ शहर के कचहरी चौक, जगदम्बा मंदिर, राजा बाजार, राम जानकी मंदिर, बलुआ दुर्गा मंदिर, रघुनाथपुर,
चांदमारी दुर्गा मंदिर, स्टेशन चौक, बेलिसराय, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक, बंगाली आखाडा, हेनरी बाजार, अवधेश चौक, गाजा गद्दी चौक, मीना बाजार, सपही मंदिर, छतौनी, बरियारपुर, पतौरा, अगरवा माई मंदिर, बेलही देवी, भवानीपुर जिरात, नगर भवन में भव्य पूजा का आयोजन किया गया
दुधिया रंग में नहाया शहर : इन पूजा पंडालों में बिजली बल्ब से ऐसा सजावट किया गया कि शहर में दिन-रात का फ र्क ही मिट गया है़ दुधिया रंग से सारा शहर नहायाा हुआ है़ पंडालों का निर्माण देश के विभिन्न मंदिरों जैसे राजा बाजार का पंडाल पश्चिम बंगाल के हंसेश्वरी मंदिर का स्वरूप, बलुआ में चेन्नई का लक्ष्मी मंदिर का स्वरूप,
बरियारपुर में कोणार्क के सूर्य मंदिर का स्वरूप, रघुनाथपुर में पश्चिम बंगाल के नदिया जिला का नवोदीप कृष्ण मंदिर का स्वरूप, छतौनी में राजस्थान के उदयपुर स्थित चामुंडा मंदिर का स्वरूप, जानपुल चौक पर तमिलनाडु के मिनाक्षी मंदिर के गेट का स्वरूप, अवधेश चौक पर बनारस का मानस मंदिर, गाजा गद्दी चौक शिवमंदिर में वैष्णोदेवी गुफ ा का स्वरूप, मीना बाजार में वैष्णोदेवी मंदिर में अमरनाथ महादेव के दर्शन का मौका मिलेगा़