19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसो के साथ तीन हार्डकोर महिला नक्सली पर घोषित होगा इनाम

मोतिहारी : विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमानत पर छूटे नक्सलियों पर पुलिस की कड़ी नजर है़ उनकी वर्तमान गतिविधि के साथ-साथ पुराने इतिहास भी खंघाले जा रहे है़ इस दौरान जमानत पर छूटे हार्डकोर नक्सलियों की गतिविधि संदिग्ध दिखी तो उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा़ गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में […]

मोतिहारी : विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमानत पर छूटे नक्सलियों पर पुलिस की कड़ी नजर है़ उनकी वर्तमान गतिविधि के साथ-साथ पुराने इतिहास भी खंघाले जा रहे है़
इस दौरान जमानत पर छूटे हार्डकोर नक्सलियों की गतिविधि संदिग्ध दिखी तो उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा़ गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्घ इनाम घोषित होगा़
स्पेशल ब्रांच पटना के एसपी ने उक्त निर्देष जारी करते हुए पूर्वी चंपारण के तीन हार्डकोर नक्सलियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है़ जिन हार्डकोर पर विशेष नजर रखने के साथ इमान घोषित करने का प्लान चल रहा है, उनमें डुमरियाघाट के पकडी गांव निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ ओसो, मेहसी की विनिता भारती व पताही के जरदाहा गांव निवासी सिमरन का नाम शामिल है़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र सिंह उर्फ ओसो नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी का थिंक टैंक है, जबकि पताही के जरदाहा की सिमरन हार्डकोर नक्सली हेमंत राम की पत्नी है़ संगठन में सिमरन का भी कद काफी उंचा है़ वहीं विनिता भारती नक्सली संगठन के महिला कोर कमेटी संरक्षक है़ तीनों बड़े नक्सली कुछ महीना पहले जेल से जमानत पर छुटे है़
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने तीनों की गतिविधि पर नजर रखने, आपराधिक इतिहास खंघालने के साथ-साथ किसी कांड में वांछित है तो पूरे विवरण के साथ रिपोर्ट देने को कहा है़ उन्होंने कहा है कि तीनों नक्सली किसी कांड में वांछित है तो उन्हें गिरफ्तार करें अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो भेजे गये रिपोर्ट के आधार पर इमान घोषित करने के लिए सरकार से सिफारिश किया जायेगा़
मां-बेटे को किया घायल
मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत गोखुला गांव में धान का बिचड़ा नुकसान का विरोध करने पर नूरमोहम्मद की पत्नी नुरजहां बेगम व उसके पुत्र मुन्ना आलम को घर में घुस बेरहमी से पीटा गया़ घटना सोमवार सुबह की है़ घायल मां व पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
इस संबंध में नुरजहां ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही मजीद मियां, खुर्षीद आलम, सबीना खातून व सबरून नेषा को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ घर में घुस लूटपाट भी किया़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा़
मोतिहारी : कल्याणपुर बखरी बैरागी टोला के सिकंदर राय की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मृतक की पत्नी उर्मिला देवी ने थाना में आवेदन देकर कोटवा के अहिरौलिया गांव निवासी राम अयोध्या प्रसाद, अरविंद प्रसाद, झुलन प्रसाद, अनुराग प्रसाद, सरयुग प्रसाद, नंद प्रसाद, सुभाष प्रसाद व रामलाल प्रसाद को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि उसके पति सूद-ब्याज का कारोबार करते थ़े ब्याज वसूल कर कोटवा से घर लौट रहे थ़े इस दौरान उक्त आरोपियों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया, उसके बाद गमछा से हाथ को बांधकर नहर में फेंक दिया़
थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़
यहां बताते चलें कि शुक्रवार को परिजनों ने सिकंदर का शव नहर से बरामद किया था़ उसके दोनों हाथ गमछा से बंधे थे वहीं आंख न कान के पास से रक्तश्रव हुआ था़ परिजनों ने शव बरामद कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था़
डीएसपी ने सौंपा चुनाव तैयारी का टास्क
मोतिहारी. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया़ उन्होंने चुनाव के दौरान होने वाली ड्यूटी के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से बताया़ कहा कि फरार अपराधियों की लिस्ट तैयार कर गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायें
एक भी वारंटी बाहर नहीं रहना चाहिए़ अनुमंडल में अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए अवैध आर्म्स की बरामदगी का टास्क सौंपा. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान वीआइपी नेताओं के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए अनुमंडल स्तर पर टीम का गठन किया गया है़
बैठक में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार षर्मा, मुफस्सिल इंस्पेक्टर शशिशेखर झा, तुरकौलिया थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, कोटवा थानाध्यक्ष शंभु कुमार, पीपराकोठी थानाध्यक्ष संजीव कुमार व बंजरिया थानाध्यक्ष रामबिनोद सिंह, सुगौली थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ललित कुमार मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें