Advertisement
कई गांवों में नदी का कटाव तेज, शहर जलमग्न
बारिश का कहर : सड़कों पर फैला बाढ़ का पानी, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल मोतिहारी : बीते तीन दिनों से लागातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मोतिहारी नगर की हालत नारकीय बना दी है़ चारों तरफ पानी जमा हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ शहर के प्राय: सभी वाडरे […]
बारिश का कहर : सड़कों पर फैला बाढ़ का पानी, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
मोतिहारी : बीते तीन दिनों से लागातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मोतिहारी नगर की हालत नारकीय बना दी है़ चारों तरफ पानी जमा हो गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़
शहर के प्राय: सभी वाडरे की सड़कों व गलियों में बारिश का पानी लगा हुआ है और बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है़ नालों की समय पर उड़ाही नहीं होने व पानी का निकासी नहीं होने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ कई नीचले इलाके में रह रहे लोगों की घरों में पानी भी घुस गया है़
मोतिहारी शहर के बेली सराये, रेलवे स्टेशन परिसर, श्रीकृष्णनगर, खोदानगर, अगरवा, चांदमारी, खुशबु नगर, ठाकुरबाड़ी, एकौना आदि मोहल्लों की सड़कों पर बारिश का पानी लगा हुआ है़
नालों का गंदा पानी भी सड़क पर आ गया है जिससे राह चलने वाले लोगों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ रही है़ गंदा पानी के सड़क पर आने से एक तरफ जहां कपड़े खराब हो जा रहे हैं वहीं बजबजाती गंदा पानी से दूसरी तरफ अन्य समस्याएं भी हो रही है़ खोदानगर मोहल्ला में तो हालत यह थी कि लोग नाक पर रूमाल रखकर सड़क पार कर रहे थ़े
सड़कों की सूरत बिगड़ी
मोतिहारी. बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है़ बारिश से एक तरफ सड़के किचड़मय हो गयी है तो दूसरी तरफ जगह-जगह पर टूटे स्थानों पर पानी जमा हो गया है़ बंजरिया प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर अधिक पानी जमा होने से वाहन चालक वाहन चलाते समय संतुलन खो दे रहे हैं जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रह रही है़ शुक्रवार के दिन सिंघिया गुमटी के समीप सिघिया-अजगरी मार्ग पर पानी अधिक होने के कारण बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा था़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैलेंस खराब होने के कारण वाहन चालक गिरते रहे और बड़ी मुश्किल से सड़क पर करते रह़े
पुल पर दिख रहा खतरा
मोतिहारी. बारिश से पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया के गावों में नदी का कटाव तेज हो गया है़ जल स्तर में हुई वृद्घि के कारण पानी का रफ्तार बढ़ने से दबाव बन गया है और करीब आधा दर्जन गावों में गंडक नदी का कटाव हो रहा है़ इसके अलावा करोड़ों की लागत से जटवा घाट पर बनी पुल पर भी कटाव का असर पड़ सकता है़ नदी के किनारे पर बसी गांव सिस्वनिया, गोबरी, अजटवा, मोहम्मदपुर व खैरी गांवों के लोगों में कटाव के कारण दहशत का आलम है.
जटवा घाट पर करोड़ों की लागत से बनी पुल के दक्षिणी भाग में नदी का कटाव हो रहा है़ जिला पार्षद सगीरा खातून व समाज सेवी ओजैर अंजूम ने बताया कि कटाव से ग्रामीणों में दहशत है़ अभी तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने इस कटाव की खबर नहीं ली है़ उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की है और बताया कि अगर शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति काफी खराब हो जाएगी़
ठनका गिरने से दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
चिरैया. थाना क्षेत्र के सेनूवरिया गांव में गुरुवार की देर रात वर्षा के दौरान अचानक इनका गिरने से धर्मेद्र सिंह के घर का दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं डीस एंटिना सहित सभी समान भी जल गया है.
इस बाबत पीड़ित धमेर्ंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी परिवार घर में सोये हुए थे और वर्षा जोरों पर हो रहा था कि ठनका मेरे घर पर गिर पड़ा. जहां ठनका गिरने से एक गड्ढा जैसा हो गया है तथा वहां आसपास के पेड़ पौधा भी झुलस गया है. पीड़िता ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी व थाना को दे दिया है.
पानी से घरो में घिरे लोग
बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र के चिलवनिया व अम्बिका नगर में बारिश का पानी लोगों के घरों में घूस गया है. सड़कों पर फुट पानी जमा है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
ब्रह्म स्थान के पास लगभग 100 घरों के लोग पानी से प्रभावित है कदम उठाने की मांग कर रहे है मोहल्ले के लोग इसमें भोला राउत, संजीव, राजीव, राकेश कुमार, मनोज सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, सतीश कुमार, रामचंद्र सिंह व अन्य लोग है ये लोग घरों में घिर गये है.
पूरा थाना परिसर तालाब बन गया है. सीओ रविरंजन जमेयार अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर है.
सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी
पताही. गुरुवार से हो रही भारी बारिश से बागमती एवं लालबेगिया नदी में आयी बाढ का पानी देवापुर से बेलवा तक टूटे टटबंध के रास्ते प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में फैल गयी है. वही मोतिहारी शिवहर पथ देवापुर से बेलवा घाट तक सड़क पर दो फि पानी बह रही है. जिससे इस सड़क पर आवागमन बंद हो गया है.
वहीं प्रखंड क्षेत्र के देवापुर खोरीपाकर, लहसनिया, जिहुली आदि गांवों के खेतों में बाढ का पानी फैल गया है. जिस कारण सैकड़ों एकड़ में लगे धान का फसल पानी में डूब गये है. अभी भी इन नदी के जलस्तर में बढोत्तरी हो रही है.
अगर रात तक नदी के पानी में बढोत्तरी होता रहा तो बाढ का पानी कई और गांवों में प्रवेश कर जायेगा. क्या कहते है अंचलाधिकारी – पताही अंचलाधिकारी विनय कुमार बताते है कि इस नदी में आयी बाढ का पानी देवापुर से बेलवा तक टूटे क्षेत्र से हो कर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में फैल रही है. और शिवहर से मोतिहारी पथ मे भी बाढ का पानी बह रहा है.
मेरे द्वारा उक्त क्षेत्रों में नाव की व्यवस्था की गयी है. और हल्का कर्मचारी एवं सीआइ की प्रतिनियुक्ति देवापुर में किया गया है. और इस संबंध में वरिये पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा गया है. और बागमती नदी के स्क्रूटी इंजीनियर को बागमती नदी के बांध में खोरीपाकर महमतपुर गांव के पास तत्काल बांध मरम्मत करने को कहा गया है जिससे वहां बांध टूट न सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement