सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बीती रात्रि नक्सलियों ने 32 वर्षीय एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. बुधवार की शाम तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी.
विद्यालय के समीप गांव की मुख्य सड़क पर पड़े शव को तड़के सुबह ग्रामीणों ने देखा.शव के पास से पुलिस ने नक्सलियों के परचे भी बरामद किये. इसमें पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था.