छतौनी थाना अंतर्गत आर्य समाज चौक के पास शनिवार को मो़ इमरान व मो फिरोज को चाकू मार घायल कर दिया गया़ दोनों घायल युवक खोदानगर मुहल्ला के रहने वाले है़
उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ इस संबंध में इमरान ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर सलमान खां व गांधी चौक स्थित जमुना होटल के मालिक के पुत्र को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि स्पोर्ट क्लब से फुटबॉल मैच देखकर फिरोज के साथ बाइक से घर लौट रहा था़
इस दौरान आर्य समाज चौक के पास पहले से घात लगाये दोनों आरोपियों के साथ दो बदमाशों ने बाइक से घेर लिया, उसके बाद चाकू से हमला कर घायल कर दिया़ उसने गले से सोने का चेन छीन ली है़ इमरान ने बताया है कि छह माह पहले सलमान के से विवाद हुआ था़ इसको लेकर घटना को अंजाम दिया़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा़