Advertisement
सुबह से ही रैली के लिए जुटने लगी भीड़
मोतिहारी : नमो की परिवर्त्तन रैली को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक पाटी के नेता एवं कार्यकत्र्ताओं का उत्साह आसमान छू रहा था. दिन निकले के साथ ही रैली में जाने की तैयारी शुरू हो गयी. पार्टी के नेतृत्वकत्र्ताओं ने तय कार्यक्रम के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गये. […]
मोतिहारी : नमो की परिवर्त्तन रैली को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक पाटी के नेता एवं कार्यकत्र्ताओं का उत्साह आसमान छू रहा था. दिन निकले के साथ ही रैली में जाने की तैयारी शुरू हो गयी. पार्टी के नेतृत्वकत्र्ताओं ने तय कार्यक्रम के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गये.
शहर के गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में भी सुबह से ही चलह-पहल शुरू हो गयी. सुबह सात बज कर तीन मिनट पर कार्यालय खुलने के साथ ही पार्टी के भाजयूमो नेता एवं कार्यकत्र्ताओं का आना शुरू हो गया.
करीब आधे घंटे के अंतराल में नगर विधायक प्रमोद कुमार कार्यालय पहुंचे, इसी दौरान केसरिया विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह का भी आगमन हुआ. फिर दोनों विधायक, पार्टी के जिला स्तरीय एवं भाजयुमो नेताओं के साथ तैयारी पर चर्चा की और निर्देश देते हुए पूर्व से तय कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में निकल गये. इसी बीच भाजयुमो नेताओं की संख्या बढ़ने लगी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मार्रतण्ड नारायण सिंह भी पार्टी कार्यालय में दाखिल हुए और मोर्चा के अन्य साथियों के साथ मुजफ्फरपुर चलने की तैयारी पर चर्चा शुरू हुआ.
उपस्थित साथियों को मुजफ्फरपुर रैली में जाने की तय समय की जानकारी देते हुए भाजयुमों अध्यक्ष ने ससमय कार्यालय पहुंच जाने की नसीहत दिया और खुद भी तैयारी को लेकर निकल पडे. इसके बीच कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी. पाटी के नगर पदाधिकारी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं का पहला जत्था वाहन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ.
इस समय घड़ी की सूई आठ बजा रही थी. फिर जिला कार्यालय से कार्यकत्र्ताओं का दूसरा जत्था युवा मोरचा के नगर महामंत्री मनीष कुमार के नेतृत्व में 8:30 बजे एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मार्रतण्ड नारायण सिंह एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी डा. हेमंत झा के नेतृत्व में तीन वाहनों से कार्यकत्र्ताओं का जत्था रवाना हुआ. जिला कार्यालय से करीब नौ बजे विस प्रभारी सुभाष कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं का जत्था रवाना हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement