Advertisement
नगद सहित तीन लाख के आभूषण की चोरी
मोतिहारी : पीपरा व बंजरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया़ पीपरा के जगीरहा गांव में दिनेश प्रसाद के घर में घुसकर चोरों ने नकद सहित करीब तीन लाख का आभूशण चुरा लिया़ वहीं बंजरिया में चोरों ने दिलीप कुमार के घर का ताला तोड़ गैस सिलिंडर,टॉर्च समेत करीब बीस […]
मोतिहारी : पीपरा व बंजरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया़ पीपरा के जगीरहा गांव में दिनेश प्रसाद के घर में घुसकर चोरों ने नकद सहित करीब तीन लाख का आभूशण चुरा लिया़ वहीं बंजरिया में चोरों ने दिलीप कुमार के घर का ताला तोड़ गैस सिलिंडर,टॉर्च समेत करीब बीस हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली़ दोनों गृह स्वामी ने संबंधित थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है़
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीपरा के जगीरहा गांव में दिनेश प्रसाद व उनका परिवार घर के बाहर सो रहा था़ इस बीच खिड़की के रास्ते घर के अंदर घुस गये, उसके बाद आलमीरा व पेटी का ताला तोड कर 63 हजार नकद, पांच भर सोने का आभूशण व करीब दो किलो चांदी का आभूशण चुरा लिया़ सुबह होने पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई़
उन्होंने पुलिस को खबर की, जिसके बाद पीपरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला़ थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है़
वहीं बंजरिया के दिलीप कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है़ थानाध्यक्ष रामबिनोद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ घटना के संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि परिजनों के साथ गांव गये थ़े इस बीच चोरों ने ताला तोड़ नकद सहित हजारों का समान चुरा लिया़
चाकू से किया घायल
पिपराकोठी : थाना क्षेत्र के झंखरा उपरांटी गांव की सरस्वती देवी के आवेदन पर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उसने उक्त मामले में गांव के बंका सहनी, उमेश सहनी, रमेश, मुन्ना सहित दस लोगों को आरोपित किया है़ उसने बताया है कि उसकी पुत्री रिंकू कुमारी घास काटने गयी थी़
इस दौरान उसके साथ मारपीट की गयी़ इस संबंध में पूछे जाने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर भगा दिया गया़ उसने बताया है कि उसके बाद आरोपीगण दरवाजे पर हरवे-हथियार से लैस होकर आये गाली-गलौज करने लग़े मना करने पर चाकू से वार कर जख्मी कर मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाया है़ छुड़ाने गये पति गणोश सहनी को भी मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है़
ग्रामीणों ने किया डकैती के आरोपी को पुलिस के हवाले
मधुबन : थाना क्षेत्र के बाड़ा हरदियां गांव डकैती करने के आरोप मे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है़
ग्रामीणों ने योगेन्द्र सहनी हरदिया को पकड़ा और धुनाई भी की. उसका इलाज पुलिस द्वारा स्थानीय पीएचसी मे कराया़ घटना के विरोध में ग्रामीणों भगवान सिंह महाविद्यालय के पास एनएच 104 जाम कर प्रदर्शन किया़ हालांकि प्रशासनिक पहल पर जाम कुछ देर मे समाप्त हो गया़ मामले को लेकर लाल बहादुर सहनी की पत्नी गिरजा देवी पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि बुधवार की रात करीब 12 बजे के बाद 10-12 व्यक्ति हरवे हथियार से लैस होकर आये व दरवाजे पर सोये व्यक्तियों के साथ आये और मारपीट करने लगे घर में घूस कर 75 हजार नगदी, कपड़ा, बरतन समेत अन्य सामान को लूट लिये. ग्रामीणों के विरोध करने पर बम से हमला कर दिया गया, जिससे ललन राय जख्मी हो गया.
वहीं डकैतों द्वारा मारपीट की घटना मेंअंशु कुमारी, कपिल देव राय,जामुन राय,हरिहर राय आदि घायल हो गया. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया़ वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि लोगों बीच आपसी विवाद, इंदिरा आवास को लेकर मारपीट की घटना है़ मामले की पड़ताल की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement