Advertisement
सीआइडी ने 13 बिंदुओं पर दिया अनुसंधान का निर्देश
मोतिहारी : सीआइडी ने कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक ई अजय राय हत्या कांड के अनुसंधान की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है़ सीआइडी इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने छतौनी इंस्पेक्टर व हत्या कांड के अनुसंधानकर्ता सुबोध कुमार से 13 बिंदुओं पर छानबीन कर रिपोर्ट मांगा है़ हत्याकांड में अभियुक्त बनाये गये मृतक अजय के बिजनेश पार्टनर […]
मोतिहारी : सीआइडी ने कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक ई अजय राय हत्या कांड के अनुसंधान की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है़ सीआइडी इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने छतौनी इंस्पेक्टर व हत्या कांड के अनुसंधानकर्ता सुबोध कुमार से 13 बिंदुओं पर छानबीन कर रिपोर्ट मांगा है़
हत्याकांड में अभियुक्त बनाये गये मृतक अजय के बिजनेश पार्टनर गिरजानंदन राय के पुत्र रत्नेश कुमार एवं कौशल्या देवी ने सीआइडी पटना को आवेदन देकर घटना की सूक्ष्मता से जांच करने की मांग की, जिसके बाद घटना में उपलब्ध साक्ष्यों की समीक्षा करने के बाद सीआइडी ने तीन जुलाई 2015 को केश को अपने नियंत्रण में ते हुए जिला पुलिस को 13 बिंदुओं पर अग्रेतर अनुसंधान का निर्देश दिया है़
सीआइडी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा है कि गैस एजेंसी पर वर्चस्व के विवाद को कर अजय ने पुलिस या किसी अन्य प्राधिकार में शिकायत की है या नहीं, अगर की है तो निरोधात्मक कार्रवाई हुई या नहीं
जांच का दूसरा पहलू हत्याकांड में गिरजानंदन राय की षड्यंत्रकारी भूमिका की जांच के साथ उनके मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल जांच करना है़ जांच का तीसरा पहलू गैस एजेंसी पर गिरजानंदन राय, राजीव राय व मिथिश राय में सबसे अधिक समय एवं रूची किसका था़ लेखाजोखा पर किसका हस्ताक्षर होता था़
जांच का चौथ पहलू घटना के दिन मैनेजर राजेश कुमार श्रीवास्वत अजय राय के साथ बाइक से पीछे चल रहे थ़े आश्चर्य की बात है अपराधियों ने अजय को गोली मारी, किन राजेश को कुछ नहीं किया़ इसमें राजेश के मोबाइल का सीडीआर निकाल अपराधियों से सांठगांठ की जांच करनी है़
जांच का पांचवा पहलू मैनेजर ने बयान में कहा है कि महीना का हिसाब एजेंसी मालिक अजय राय, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार तथा कैशियर लालबाबू किया गया़ हिसाब के समय गिरजानंदन राय या उनके प्रतिनिधि के रूप में किसी के रहने की बात नहीं बतायी गयी है़ इस पर भी जांच होगी़ जांच का छठ्ठा पहलू घटना के समय मैनेजर साथ में था तो उसने गोली लगने बाद नर्सिंग होम साथ में नहीं जाकर बाद में गया़ इसकी जांच भी अनिवार्य है़
जांच का सातवां पहलू मृतक के भाई का कहना है कि घटना के दिन अजय ने गिरजानंदन राय व उनके पुत्र के इशारे पर एजेंसी के पास अपराधियों द्वारा चक्कर लगाये जाने की सूचना दी़ मृतक के भाई ने पुलिस से मदद भी मांगी़ ऐसे में मृतक के भाई का कॉल डिटेल निकाला जायेगा़ जांच का आठवां पहलू आरोपियों द्वारा अपराधियों को मोटी रकम दिये जाने के बिंदु पर गिरजानंद राय व उनके पुत्र राजीव के बैंक एकाउंट की जांच होगी़
जांच का नौवां पहलू गिरफ्तार रवि सहनी व कृष्णा यादव के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच होगी़ जांच का दसवां पहलू जेल में बंद राजन सहनी, चंदन राम से उसके शार्गिद रवि, कृष्णा व सुदामा के जेल गेट पर मुलाकात की जांच होगी़
जांच का ग्यारहवां पहलू कृष्णा यादव के पास से जब्त हथियार व कारतूस व मृतक के शरीर से निकली बुलेट की जांच को एफएसएल भेजा जायेगा़ जांच का 12 बारहवां पहलू अपराधी कृष्णा यादव के साथी अभिषेक का आपराधिक इतिहास पता करने के साथ उसका न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा़
कहते हैं एएसपी
एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि सीआइडी द्वारा जांच को दिये गये 13 बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है़ बहुत जल्द जांच रिपोर्ट सीआइडी को सौंप दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement