रक्सौल : भोपाल डीवीजन के इटरासी जंकशन पर चल रहे लगातार तकनीकी कार्य की वजह से इस सप्ताह भी रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
इसकी जानकार देते हुए स्टेशन अधीक्षक राज कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रक्सौल से लोकमान्य तिलक को जाने वाली कर्मभूमि ट्रेन केंसिल रहेगी. इसको लेकर सूचना पूछताछ कार्यालय पर भी चस्पा कर दी गयी है.
यहां बता दें कि बीते 18 जून से ही कर्मभूमि सहित मुंबई जाने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर सीमाई इलाके के रेल यात्रियों के साथ-साथ नेपाल के रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच ईद के समय ट्रेन केंसिल होने से महानगर से घर वापस आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं पिछले एक माह से ट्रेन केंसिल होने के कारण लाखों का रेल राजस्व भी प्रभावित हो रहा है. सूत्रों की माने तो अभी भी इन ट्रेनों के परिचालन में एक सप्ताह का समय लग सकता है.