Advertisement
रंगदारी मामले में सिम विक्रेता पर होगी कार्रवाई
मोतिहारी : नगर पुलिस ने राजाबाजार के पेंट व्यवसायी राहुल कुमार से 20 लाख की रंगदारी मांगने में सिम विक्रेता पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है़ जिस मोबाइल नंबर से व्यवसायी के पास रंगदारी के लिए फोन किया गया है, वह सिम कार्ड एमएस कॉलेज गेट स्थित जीएस कम्युनिकेशन से निर्गत हुआ है़ पुलिस […]
मोतिहारी : नगर पुलिस ने राजाबाजार के पेंट व्यवसायी राहुल कुमार से 20 लाख की रंगदारी मांगने में सिम विक्रेता पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है़ जिस मोबाइल नंबर से व्यवसायी के पास रंगदारी के लिए फोन किया गया है, वह सिम कार्ड एमएस कॉलेज गेट स्थित जीएस कम्युनिकेशन से निर्गत हुआ है़
पुलिस को शक है कि सिम विक्रेता ने फर्जी आइडी पर किसी गलत व्यक्ति को सिम बेचा है़ इसके लिए सिम नंबर का सीडीआर व अन्य कागजात निकाले जा रहे है़ पुलिस को छानबीन में जो तथ्य मिला है, उसके अनुसार जमीनी विवाद में रंगदारी मांगी गयी है़ रंगदारी मांगने के लिए ही सिम लिया गया है, क्योंकि उस सिम से सिर्फ पेंट व्यवसायी के पास ही फोन हुआ है़ वह सिम एयरसेल कंपनी का है़ जिस-जिस समय रंगदारी के लिए फोन किया गया है, उस-उस समय का टावर लोकेशन बलुआ व उसके आसपास के इलाके का बता रहा है़
यानी रंगदारी मांगने वाले असामाजिक तत्व व्यवसायी के आसपास के ही है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि सिम विक्रेता की खोज की जा रही है़ उससे भी पूछताछ होगी़ उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाला पकडा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement