Advertisement
अरेराज थानाध्यक्ष से भिड़ा सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार
अरेराज (मोतिहारी) : अरेराज थाने में सोमवार को अजीब नजारा देखने को मिला, जब थानाध्यक्ष विकास तिवारी से सीआरपीएफ का संदीप कुमार सिंह नाम का जवाब भिड़ गया. पहले दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी. इस दौरान थाने में एक जवान मौजूद था, जो दुबक गया. बाद में गश्त पर निकली […]
अरेराज (मोतिहारी) : अरेराज थाने में सोमवार को अजीब नजारा देखने को मिला, जब थानाध्यक्ष विकास तिवारी से सीआरपीएफ का संदीप कुमार सिंह नाम का जवाब भिड़ गया. पहले दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी. इस दौरान थाने में एक जवान मौजूद था, जो दुबक गया.
बाद में गश्त पर निकली पुलिस टीम थाने पहुंची और उसने जवान संदीप को पकड़ कर हवालात में बंद किया, तब मामला शांत हुआ. इधर, थाना परिसर में मारपीट को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मामले में सरकारी काम में बाधा डालने व अधिकारी पर हमला करने के आरोप में जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जाता है कि बस स्टैंड के पास ट्रक से कुचल कर एक मजदूर की मौत हो गयी़ थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया और थाने की ओर लाने के लिए ट्रक को बैक कराने लगे. बताते हैं कि इसी दौरान वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ जवान को हल्की चोट लग गयी. इस कारण वह भड़क गया़
थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया सीआरपीएफ जवान संदीप जब्त ट्रक को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था़
ट्रक छोड़ने से इनकार करने पर उसने बदसलूकी व मारपीट की़
उन्होंने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस पदाधिकारी पर हमला करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है़ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ सीआरपीएफ जवान संदीप कुमार सिंह भेलानारी गांव का रहने वाला है़ कश्मीर में पदस्थपित हैं. 11 जून को उसकी शादी थी, जिसमें छुट्टी पर घर आया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement