मोतिहारी : शिकारगंज के गोढ़िया हजार गांव में डायन का आरोप लगा कर एक महिला के मुंह में कालिक पोत उसे बेरहमी से पीटा गया़ महिला ने जब विरोध किया, तो तीन-चार लोगों ने उसका हाथ-पैर बांधकर जबरन मैला पिला दिया़ और उसे अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गये. महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है.
घटना सोमवार की बतायी जा रही है़ घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही अमीरी साह, सोनालाल साह, भरोसी साह, संजय साह, साहेब साह, जई साह व मिश्री साह को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि वह कूड़ा फेंकने घर से बाहर निकली थी़ उसी समय सभी आरोपित डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते हुए दरवाजे पर पहुंच़े कहने लगे कि जादू-टोना कर घर का कूड़ा सड़क के किनारे फेंक रही है. इसका सारा डायनपन आज छुड़ा देंगे.
इसका विरोध करने पर सभी पीटने के लिए दौड़े, तो वह डर के मारे घर में घुस गयी. इसके बाद सभी आरोपित घर में घुस कर घसीटते हुए बाहर ले आये. इसके बाद सभी ने मिल कर बेहरमी से पीटा़ अमीरी साह ने मैला उठा कर जबरन मुंह में डाल दिया, उसके बाद आरोपितों नें मुंह में कालिक पोत दी. पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को शिकारगंज थाना भेजा जायेगा़