Advertisement
दो प्रत्याशियों ने भरा परचा
विधान परिषद की नामांकन प्रकिया खत्म मोतिहारी : विधान परिषद विकास प्राधिकार चुनाव क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनमें शहर के मिस्कौट के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार व पारू थाना क्षेत्र के आनंदपुर की स्वतंत्र उम्मीदवार रेणु सिंह शामिल हैं. दोनों […]
विधान परिषद की नामांकन प्रकिया खत्म
मोतिहारी : विधान परिषद विकास प्राधिकार चुनाव क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इनमें शहर के मिस्कौट के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार व पारू थाना क्षेत्र के आनंदपुर की स्वतंत्र उम्मीदवार रेणु सिंह शामिल हैं.
दोनों प्रत्याशियों ने डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के सामने डीएम कक्ष में दो सेट में अपना-अपना नामजदगी का परचा दाखिल किया. दोनों प्रत्याशी के साथ उनके अपने-अपने प्रस्तावक उपस्थित थे. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक आये थे, जिन्हें प्रशासन ने समाहरणालय के बाहर ही रोक दिया था.
डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद ने बताया की अब तक चार प्रत्याशियों ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का परचा दाखिल कर दिया है. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्कूट्रनी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement