19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला बैंककर्मी ने ससुराल वालों पर घर से निकालने का लगाया आरोप

मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला निवासी बैंककर्मी सुजिता मित्र ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है़ उसने नगर थाना में आवेदन देकर बैंककर्मी पति सुमित सौरभ, सास सहित ससुराल के अन्य रिश्तेदारों पर बांझ होने का ताना देने व कार के लिए मायके वालों से 10 लाख रुपये मांगने को […]

मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला निवासी बैंककर्मी सुजिता मित्र ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है़
उसने नगर थाना में आवेदन देकर बैंककर्मी पति सुमित सौरभ, सास सहित ससुराल के अन्य रिश्तेदारों पर बांझ होने का ताना देने व कार के लिए मायके वालों से 10 लाख रुपये मांगने को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है़
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, चांदमारी मुहल्ला की सुजिता मिश्र की शादी 14 नवंबर 2013 को कोलकाता के सुमित सौरभ के साथ हुई़ सुजिता मोतिहारी में भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में सहायक के पद पर कार्यरत है, जबकि उसका पति कोलकाता के बैंक में कार्यरत है़ शादी के बाद विदा होकर ससुराल गयी़ एक सप्ताह बाद पति के साथ मायके पहुंची़ मायके में आठ दिन रहने के बाद सास के साथ ससुराल गयी़ वहां पर 26 दिसंबर 2013 को निबंधन कार्यालय में विवाह अधिनियम के तहत निबंधन हुआ़
एक महीना बीतने के बाद पति व सास वेतन का सारा पैसा देने व कार खरीदने के लिए मायके वालों से 10 लाख रुपये मांगने का दबाव देने लग़े इसके लिए प्रताड़ित कर मायके वापस भेज दिया़ शादी की सालगिरह पर पति को अपने मायके बुलायी़ प् ाति ने उसे पटना मौसा के घर पर बुला कर बांझ करते हुए तरह-तरह से प्रताड़ित किया, उसके बाद रिश्तेदारों के साथ मिलकर आभूषण छीन घर से भगा दिया़ दूसरी शादी करने की धमकी भी दी़ फिलहाल सुजिता अपने मायके में जीवन बसर कर रही है़
चांदमारी एकौना में छोटे भाई को रॉड से मार सिर फोड़ा प्राथमिकी
मोतिहारी. शहर के चांदमारी एकौना मुहल्ला में दरवाजे पर कचरा फेंक आग लगाने का विरोध करने पर संदीप कुमार को उसके सगे भाई ने पीट कर घायल कर दिया़ घायल संदीप का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
उसने नगर थाना में आवेदन देकर बड़े भाई सुरेंद्र कुमार तिवारी, भाभी मुद्रिका देवी, भतीजा नवनीत कुमार, अंशु कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़
उसने पुलिस को बताया है कि घास काट दरवाजे पर फेंक दिया, उसके बाद शाम होने पर उसमें आग लगा दिया़ इस बात का विरोध करने पर रॉड से मार सिर फोड़ दिया़ उसने 25 हजार नकद व गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें