एक सप्ताह में ही लौटे रक्सौल के नये थानाध्यक्ष
रक्सौल : चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी गोपाल प्रसाद की ओर से थानाध्यक्षों की पदस्थापना रद्द किये जाने के बाद एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को उनके पहले थाना में योगदान देने का आदेश जारी किया है, जिससे एक सप्ताह पूर्व रक्सौल थाना में योगदान दिये दारोगा आर के भानु को पकड़ीदयाल थाना जाना पड़ा है.
वहीं फिलहाल रक्सौल थानाध्यक्ष के रूप में किसी की पदस्थापना नहीं हुई है. ज्ञात हो कि बीते 24 मई को एसपी सुनील कुमार ने रक्सौल में छापेमारी कर 23 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद रक्सौल थानाध्यक्ष दयानाथ झा को पुलिस लाइन में योगदान देने का आदेश दिया और आर के भानु को पकड़ीदयाल से स्थानांतरित कर रक्सौल थानाध्यक्ष बनाया गया था.
डीआइजी द्वारा जो डीओ रद्द किया गया था, उसमें डी एन झा के स्थानांतरण का डीओ नहीं था. यही कारण है कि डी एन झा का स्थानांतरण रद्द नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले भी डी एन झा का स्थानांतरण कुछ इसी तरह हुआ था. श्री झा ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और रक्सौल पहुंच गये.
28 जुलाई को तबादला
रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष डी एन झा के तबादले का नाता हमेशा विवाद में रहा है. बीते 28 जुलाई 2014 को एक तमिल नागरिक की कावेरी होटल में हुई संदिग्ध मौत के बाद तत्कालीन पुलिस कप्तान सुधीर कुमार ने डीएन झा को लाइन हाजिर कर दिया था. उनकी जगह थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर ए के आजाद की पदस्थापना हुई.
तबादले के विरुद्ध डी एन झा ने वर्तमान डीआइजी को आवेदन दिया. डीआइजी ने मोतिहारी एसपी के आदेश को रद्द करते हुए पुन: रक्सौल पदस्थापना का आदेश दिया था. वहीं आइजी द्वारा भी एसपी को आदेश दिया गया, लेकिन एसपी सुधीर कुमार ने डी एन झा को रक्सौल पदस्थापित नहीं किया.
20 नवंबर को योगदान
इसके बाद डी एन झा ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उच्च न्यायालय ने डी एन झा के रक्सौल पदस्थापना का आदेश दिया. जिसके बाद 20 नवम्बर 2014 को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के रूप में पुन: रक्सौल थाना अध्यक्ष के रूप में योगदान दिया. इधर, जुआ कांड के बाद पुन: उनका तबादला पुलिस लाइन में कर दिया गया. तब ही से लोगों में चर्चा है कि अब रक्सौल का अगला थानाध्यक्ष कौन होगा. वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर डी एन झा कहते हैं कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है.
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना के कुंअरपुर गांव में दरवाजे पर बरात की गाड़ी से ठोकर लगने से घायल विंदेश्वरी कुंअर की मौत रविवार को रहमानिया नर्सिग होम में इलाज के दौरान हो गई. ठोकर स्कॉर्पियो से लगी थी.
पीपराकोठी : एनएच 28 पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप रविवार को ट्रक और 407 ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि खलिलाबाद से मधुबनी जा रही ट्रक संख्या यूपी 12 टी 3461 से गलत लेन में मेहसी से आ रही टाटा 407 ट्रक संख्या बीआर 05 एजी 9295 टकरा गयी. दुर्घटना में टाटा 407 पर सवार लीची तोड़ने वाले बथना मेहसी के मजदूर सफिक मिया, जैनुल मिया, प्रभु भगत, उमा भगत, व दिलीप कुमार, गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
वहीं वाहन पर सवार अन्य मजदूरों ने ट्रक के चालक मुजफ्फरनगर यूपी के निवासी मोहम्मद फाजिल व वहीं के खलासी मोहम्मद मुस्तकीम को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही ट्रक चालक का मोबाइल व तीस हजार नकद लूट लिया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गोविंदगंज. अरेराज- बेतिया मुख्य मार्ग पर बलहां चौक के पास बोलेरो की ठोकर से तीन बाइक सवार जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदगंज थाना के सनि योगेंद्र सिंह ने जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान नौतन थाना क्षेत्र गहिरी के राजेंद्र यादव, तेनुआ के बच्च यादव व पहाड़पुर थाना निवासी केदार सिंह के रूप में हुई है.
बाइक नंबर बीआर12 टी 6683 पर सवार तीनों भैंस खरीदने बलहा की तरफ आ रहे थे, जहां विपरित दिशा से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी. थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि बाइक को अभिरक्षा में लेकर जांच की जा रही है.
चिरैया. ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग से रूपहारा नहर चौक के पास लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने एक बालक को ठोकर मार घायल कर दिया़ घायल बालक शीतलपट्टी गांव निवासी शशिभूषण सिंह का पुत्र कार्तिक कुमार (12) है.
उसका इलाज ढाका रेफ रल अस्पताल में चल रहा है़ घटना की खबर सुनते ही पुअनि मनोज कुमार व सैप के जवान पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया़ वहीं ट्रैक्टर चालक भागने में सफ ल रहा़ ट्रैक्टर का नंबर बीआर05/3991 है.
उस पर सीमेंट लदा हुआ है़, इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विजय यादव ने करते हुए कहा कि घालय बालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ उधर, ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास रविवार को ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार घायल हो गय़े घायल घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी अमीत कुमार सिंह व राजा सिंह हैं.
दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां दोनों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफ र कर दिया़ वहीं ठोकर मार कर ट्रक संख्या बीआर05एच/0995 भागने लगा़ ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया़
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सिकिंदर कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक को थाना के बगल में छोड़कर भागने में सफ ल रहा़ उन्होंने कहा कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़