11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी विधायक की अनुशंसा

मोतिहारी : चालू वर्ष में पीएचइडी विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के 38 वार्डो में दो-दो नये चापाकल लगाये जायेंग़े यानि वार्डो में कुल 76 नये चापाकल लगाये जायेंगे. ये चापाकल विधायक प्रमोद कुमार की अनुशंसा पर लगाये जायेंग़े चापाकल लगाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है़ इसकी जानकारी रामचंद्र पांडेय ने […]

मोतिहारी : चालू वर्ष में पीएचइडी विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के 38 वार्डो में दो-दो नये चापाकल लगाये जायेंग़े यानि वार्डो में कुल 76 नये चापाकल लगाये जायेंगे. ये चापाकल विधायक प्रमोद कुमार की अनुशंसा पर लगाये जायेंग़े चापाकल लगाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है़
इसकी जानकारी रामचंद्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जिला मुख्यालय के 38 वार्डो में दो-दो चापाकल लगाये जायेंग़े इसके लिए नगर विधायक ने चापाकल लगाने को लेकर स्थल सूची की डिमांड की गयी है़ डिमांड प्राप्त होते ही चापाकल लगाने वाले कंपनी से करार होगा और चापाकल लगाना शुरू हो जायेगा़
पूर्व में लगे 152 चापाकल
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद अंतर्गत 38 वार्डो में दो साल के अंदर 152 चापाकल लगाये जा चुके है़ं 2012-13 में सभी वार्डो में दो-दो चापाकल लगाये गये थे, वहीं 2013-14 में भी सभी वार्डो में दो-दो चापाकल लगाये गय़े इस प्रकार 2012-13, 2013-14 में कुल 152 चापाकल लगाये गये है.
इंजीनियर श्री पांडेय ने बताया कि ये चापाकल विधायक द्वारा चयनित स्थल पर लगाये गये है़ कार्यपालक अंभियंता के अनुसार नगर परिषद में दो-दो साल में 152 चापाकल लगाये गये हैं, पर यदि इसका स्थल जांच किया जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी़
निर्देश का नहीं हुआ पालन
वर्ष 2012-13 व 2013-14 में लगाये गये चापाकल के पांच साल तक की रखरखाव की जिम्मेवारी संबंधित संवेदक की होती है, जिसके द्वारा चापाकल लगाया जाता है़ विभागीय निर्देश के अनुसार चापाकल के पास एक नेम प्लेट होना चाहिए, जिस पर संवेदक का नाम व उसका मोबाईल नंबर अंकित हो, पर इस निर्देश का पालन अब तक नहीं किया गया़ खराब हुए चापाकल अब तक खराब पड़े हैं अथवा जिस व्यक्ति के दरवाजे पर चापाकल है, उसके द्वारा अपने पैसे से मरम्मत करायी जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें