Advertisement
सारी रात कतार में खड़े रहे लोग
अरेराज : गैस सिलिंडर उठाव के लिए दो रात लाइन में लगने के बाद भी गैस नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं. होम डिलवरी कौन कहे कतार में खड़े उपभोक्ताओं को भी सही समय पर सिलिंडर नहीं मिल पाता है. गैस सिलिंडर का उठाव करने में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी रात भर लाइन […]
अरेराज : गैस सिलिंडर उठाव के लिए दो रात लाइन में लगने के बाद भी गैस नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं. होम डिलवरी कौन कहे कतार में खड़े उपभोक्ताओं को भी सही समय पर सिलिंडर नहीं मिल पाता है. गैस सिलिंडर का उठाव करने में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी रात भर लाइन में खड़े होना पड़ रहा है. लग्न के सीजन में गैस की जरू रत और बढ़ गयी है.
किल्लत के परेशान लोग पंद्रह सौ से लेकर दो हजार रुपये ब्लैक में देकर गैस सिलिंडर लेने को विवश हैं. वहीं गैस एजेंसी द्वारा भी होम डिलवरी चार्ज लेकर गैस दिया जाता है. उपभोक्ता राजू चौरसिया ने बताया कि शनिवार से ही प्रखंड परिसर में लाइन में खड़ा रहा, लेकिन मंगलवार तक गैस नहीं मिल सकी है. वहीं सुमन देवी ने बताया की चार दिन से फुलवारी में गैस उठाने के लिए लाइन में खड़ी रही. दिन में भी इंतजार करती रही. रात में 50 रुपये देकर सिलिंडर की रखवाली करा रही हूं ताकि गैस मिल सके.
क्या है समस्या
गैस उठाने के लिए पांच प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां दो-तीन दिन से लोग कतार लगा कर गैस मिलने का इंतजार करते हैं. परंतु हर बार कई उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिलने से निराश होना पड़ता है. नगर अध्यक्ष प्रति साह वार्ड पार्षद मंटु दूबे का कहना है की गैस की समस्या बहुत ही ज्वलंत है. अगर गैस एजेंसी द्वारा नगर पंचायत में होम डिलवरी शुरू नहीं की गयी और वितरण में सुधार नहीं किया गया तो उपभोक्ता आंदोलन करेगी.
कहते हैं गैस संचालक
राजन कुमार ने बताया कि 11 हजार उपभोक्ता हैं. गैस का ड्राफ्ट लगाने के बावजूद समय पर कंपनी द्वारा गैस नहीं भेजा जा रहा है. इस कारण गैस वितरण करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
सीओ रघुनाथ तिवारी ने बताया कि गैस की किल्लत की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. गैस बॉटलिंग की समस्या के कारण वितरण में परेशानी हो रही है. भारतीय गैस के एरिया मैनेजर से बात हुई है, जल्द ही समस्या दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement