Advertisement
एसपी ने की जुआ अड्डा पर छापेमारी, 23 धराये
रक्सौल : पुलिस कप्तान सुनील कुमार की अध्यक्षता में शहर के ब्लाक रोड स्थित बॉर्डर किंग होटल के समीप नरेश दास के मकान में चल रहे जुआ के अड्डा पर आधा दर्जन थानों के पुलिस के साथ छापेमारी की. इस छापेमारी मे पुलिस ने जुआ अड्डा से चार लाख उन्नासी हजार 431 रुपया नेपाली करेंसी, […]
रक्सौल : पुलिस कप्तान सुनील कुमार की अध्यक्षता में शहर के ब्लाक रोड स्थित बॉर्डर किंग होटल के समीप नरेश दास के मकान में चल रहे जुआ के अड्डा पर आधा दर्जन थानों के पुलिस के साथ छापेमारी की.
इस छापेमारी मे पुलिस ने जुआ अड्डा से चार लाख उन्नासी हजार 431 रुपया नेपाली करेंसी, 33 हजार 955 इंडियन करेंसी, चार नेपाली नंबर व दो इंडियन नंबर की मोटरसाइकिल, छह साइकिल, 12 मोबाइल, 10 सेंट तास, चार सिगरेट डब्बा, छह ड्राइविंग लाइसेंस, दो आधार कार्ड, चार मतदाता कार्ड को जब्त किया गया. जबकि इस दौरान 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस कप्तान ने सुनील कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रक्सौल थानाध्यक्ष को जुआ संचालन होने के संबंध में जानकारी दी जा रही थी. बार-बार के निर्देश के बाद भी छापेमारी नहीं हो रही थी. इसको लेकर उन्हें व डीएसपी को बीना सूचना दिए पांच थानों की पुलिस के साथ छापेमारी की गयी. रक्सौल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इससे पहले हमने जिले के सभी थानाध्यक्ष को शराब व जुआ के अड्डों पर लगातार छापेमारी कर उसे बंद कराने का निर्देश दिया था. अपराध बढ़ने का यह दो मुख्य कारण है. उन्होंने बताया कि जुआ अड्डा का संचालन कराने वालों में सुरेंद्र दास, विनोद साह, अंबिका सहनी व ललन दास को चिह्न्ति किया गया है, उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
गिरफ्तार अन्य लोगों की पहचान पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल में नेपाली नंबर की नाआप/9525, न11प/4054, बा13प/0742, नाअप/0653 के साथ भारतीय नम्बर की बीआर22एल/0384 व बीआर22आर/3125 शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी जब्त सामानों को रक्सौल थाना लाया गया है. इसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement