मोतिहारी : सिविल सोसाइटी सह जनतंत्र मोरचा की बैठक अन्नानगर रघुनाथपुर में रामाधार ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को हुई़ बैठक में बलुआ रेलवे गुमटी को स्थायी रूप से बंद कर दिये जाने के कारण आम शहरी को होनवाली परेशानी पर विचार किया गया़ संयोजक रामाधार ठाकुर ने कहा कि नियम के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही यातायात बाधित किया जाना चाहिए़
मनोज तिवारी ने लोकहित में गुमटी के बगल से वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से की़ वहीं रामावतार पासवान ने कहा कि गुमटी बंद रहने से लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है़ मौके पर ब्रजकिशोर प्रसाद, अमितानंद, बासुदेव राम, राजेश्वर सिंह, अभय तिवारी, रतिंद्र सिंह, बच्चू राम, एनके दूबे, राजेश कुमार आदि शामिल है़