Advertisement
नेपाल में कम नहीं होने देंगे पेट्रोलियम पदार्थ
रक्सौल/मोतिहारी : भूकंप की त्रासदी से निबटने के लिए भारत पड़ोसी देश नेपाल के साथ है. हम हर स्तर पर मदद कर रहे हैं. वहां पर राहत काम के दौरान ईंधन की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं. चूंकि रक्सौल से ही नेपाल को 70 फीसदी ईंधन जाती […]
रक्सौल/मोतिहारी : भूकंप की त्रासदी से निबटने के लिए भारत पड़ोसी देश नेपाल के साथ है. हम हर स्तर पर मदद कर रहे हैं. वहां पर राहत काम के दौरान ईंधन की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं. चूंकि रक्सौल से ही नेपाल को 70 फीसदी ईंधन जाती है, इस वजह से मैं यहां पर आया हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जो घोषणा की गयी है. उसे हम सब मिल कर पूरा करेंगे. ये बातें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रक्सौल व मोतिहारी में पत्रकारों से कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र नेपाल में फंसे भारतीयों व स्थानीय नेपाली नागरिकों को हर संभव मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि सीमाई क्षेत्र के नेपाल में आयी भयंकर त्रस्दी में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के हजारों की संख्या में लोग रोजी-रोटी के लिए काम करते है. ऐसे में नेपाल में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की जिम्मेवारी भारत सरकार उठाने को तत्पर्य है.
पेट्रौलिम मंत्री ने इंडियन ऑयल डीपो के अधिकारियों के साथ बैठक की और नेपाल जानेवाले ईंधन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नेपाल के अमलेशगंज स्थित ईंधन डिपो में खराबी आयी थी, जिसे ठीक करने के लिए यहां से टीम भेजी गयी है. उसे ठीक करने का काम किया जा रहा है.
धर्मेद्र प्रधान ने एसएसबी की ओर से चलाये जा रहे राहत कैंप का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रलय के निर्देश पर कैंप लगाया गया है, यहां पर अच्छा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह सात बजे तक रक्सौल में एसएसबी व बिहार सरकार की ओर से चलाये जा रहे शिविर में बीस हजार लोग आ चुके हैं.
नेपाल से रक्सौल तक आनेवाले लोगों को उनके गृह शहर तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी है़ कोलकाता जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस में सात बोगी जोडी गयी है़ रात में एक स्पेशल ट्रेन भी कोलकाता के लिए जायेगी़ आज दिन में सीतामढ़ी होते हुए हाजीपुर के लिए एक ट्रेन चलायी गयी है़ सद्भावना एक्सप्रेस में भी एक बोगी जोड़ी गयी है़ पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ व जोगबनी में भी राहत कैंप खोला जा सकता है.
बॉक्स-
नेपाली करेंसी का एक्सचेंज शुरू
श्री प्रधान ने बताया कि नेपाल से आनेवाले लोगों के पास नेपाली नोट थे, जिनके बदले भारतीय रुपया देने में ज्यादा कमीशन लिया जा रहा था. इसे देखते हुये स्टेट बैंक में नोट बदलने की सुविधा शुरू की गयी है. पेट्रोलियम मंत्री ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की सराहना की, जिसने नेपाल से आनेवालों की अपने स्तर पर सहायता की है.
48 घंटे में गाड़ी चलने लायक बनेगा मोतिहारी-रक्सौल रोड
पेट्रोलियम मंत्री ने मोतिहारी से रक्सौल जानेवाली रोड की स्थिति को काफी दयनीय बताया.उन्होंने कहा कि जिस तरह की सड़क है, उस पर चलना मुश्किल है. इसको लेकर हमने केंद्रीय सड़क मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात की है, जिन्होंने 48 घंटे में सड़क को वाहनों के चलने लायक बनाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement