Advertisement
गैस उपभोक्ताओं का हंगामा
मोतिहारी : ज्ञान बाबू चौक स्थित माता जानकी गैस एजेंसी में गुरुवार को उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों से धक्का- मुक्की की. उभोकताओं का आरोप है कि नियमित गैस नहीं मिल रहा है. महीनों नंबर लगा कर एजेंसी दौड़-दौड़ कर थक जाना पड़ रहा है. गुरुवार की शाम उपभोक्ताओं द्वारा कर्मचारी अमित कुमार व सुनील कुमार के […]
मोतिहारी : ज्ञान बाबू चौक स्थित माता जानकी गैस एजेंसी में गुरुवार को उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों से धक्का- मुक्की की. उभोकताओं का आरोप है कि नियमित गैस नहीं मिल रहा है. महीनों नंबर लगा कर एजेंसी दौड़-दौड़ कर थक जाना पड़ रहा है.
गुरुवार की शाम उपभोक्ताओं द्वारा कर्मचारी अमित कुमार व सुनील कुमार के साथ धक्का-मुक्की की जानकारी देते हुए योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि हमलोगों का एजेंसी में बैठना मुश्किल हो गया है. एजेंसी संचालक ने बताया कि हमारे पास कुल चौदह हजार दो सौ सात नियमित उपभोक्ता हैं, जिसमें अभी तेरह हजार चार सौ चौरानबे उपभोक्ताओं का डीबीटीएल हो चुका है. उपभोक्ता नवल किशोर पासवान, अनिशा कुमारी, संजय कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार, सुचिता सिंह, संगीता कुमारी, शंभु प्रसाद, निर्मला देवी, सतीश कुमार, मनीषा कुमारी व अन्य का कहना है कि हमलोग तंग आ चुके हैं.
गैस का कनेक्शन रहते हुए मिट्टी तेल व लकड़ी पर खाना बनाने को मजबूर हैं. वहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि हमने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की है. एजेंसी का कहना है कि हमे कंपनी द्वारा कम आपूर्ति की जा रही हे. अभी तक फरवरी में 8844, मार्च में 8814 व अप्रैल 23 तक 6117 सिलिंडर प्राप्त हुआ है.
मिल प्रबंधन की कार्रवाई का मजदूर कर रहे विरोध
मोतिहारी : श्री हनुमान सुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सेवानिवृत्त मजदूरों ने बयान जारी कर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा मारपीट कराने का आरोप लगाया है़ विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मी बहादुर दास को मिल क्वार्टर खाली करने का आदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया़ फ रमान लेकर आये सिपाही से मजदूर श्री दास ने बकाये 109 माह के वेतन, ग्रेच्यूटी, पीएफ आदि का भुगतान करने पर मकान छोड़ने की बात कही़ इस पर सिपाहियों द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट की गयी.
घटना सोमवार की बतायी गयी है़ मंगलवार से घटना के विरोध में मजदूर अपने परिजनों के साथ मिल गेट पर बैठे हैं, लेकिन कोई उनकी सुधी नहीं ले रहा है़ विरोध कर रहे मजदूर महेंद्र नाथ गुप्ता, मदन लाल ठाकुर, ललन प्रसाद वर्मा, टुनेश्वर प्रसाद, अली अहमद, पन्ना देवी आदि शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement