Advertisement
बूंदाबांदी के बीच लगते रहे ठहाके
प्रभात खबर कवि सम्मेलन रक्सौल : विराट हास्य कवि सम्मेलन का सातवां पड़ाव सोमवार को रक्सौल के बैंक रोड स्थित मारवाड़ी मंदिर पहुंचा. जहां कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एसएसबी 13वीं बटालियन के सेनानायक राकेश सिन्हा, एसडीओ साइदा खातून, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, बीडीओ अमित कुमार, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त, समाजसेवी गुड्ड […]
प्रभात खबर कवि सम्मेलन
रक्सौल : विराट हास्य कवि सम्मेलन का सातवां पड़ाव सोमवार को रक्सौल के बैंक रोड स्थित मारवाड़ी मंदिर पहुंचा. जहां कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एसएसबी 13वीं बटालियन के सेनानायक राकेश सिन्हा, एसडीओ साइदा खातून, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, बीडीओ अमित कुमार, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त, समाजसेवी गुड्ड सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
करीब पांच घंटे तक चले कार्यक्रम में श्रोता कवियों के हास्य पंक्तियों के बंधन में इस कदर बंधे कि लोगों को समय की सुध तक नहीं रही. बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. इसके बाद भी दर्शक कवि सम्मेलन का लुत्फ उठा रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में कवयित्री प्रतिभा शुक्ला की ‘सरस्वती वंदना मात वीणा वादिनी लो शरण में हमें’ ने लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया. अगले ही पल समाज की वर्तमान परिस्थिति को अपने काव्य रचना से लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग अपने माता-पिता को भूल कर बाहरी लोगों व कुत्ताें की सेवा करते हैं.
इसी प्रकार दिनेश बावरा ने देश-प्रेम की भावना से लोगों को ओत प्रोत कर दिया. कार्यक्रम के दौरान कवियों ने इस प्रकार समां बांधा कि लोग हर गम भूल गये. कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष दयानाथ झा, अनिल कुमार सिन्हा, महेश अग्रवाल, उदय सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद ई जितेंद्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत, राजद नेता सुरेश यादव, जदयू नेता कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, उप मुख्य पार्षद प्रमोद सिंह, मनीष दूबे, नारायण प्रसाद, विवेकानंद सिन्हा व ध्रुव प्रसाद श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement