Advertisement
टैक्स दारोगा के पांच ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी
मोतिहारी : निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को मोतिहारी नगर परिसद के टैक्स दारोगा अजय कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. मामला आय से अधिक संपति का है़ उनके खिलाफ आय से अधिक एक करोड़ 83 लाख रुपये की संपत्ति रखने का मामला गुरुवार को निगरानी ब्यूरो पटना में दर्ज […]
मोतिहारी : निगरानी ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को मोतिहारी नगर परिसद के टैक्स दारोगा अजय कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. मामला आय से अधिक संपति का है़ उनके खिलाफ आय से अधिक एक करोड़ 83 लाख रुपये की संपत्ति रखने का मामला गुरुवार को निगरानी ब्यूरो पटना में दर्ज कराया गया था. इसके बाद चार टीमें छापेमारी करने मोतिहारी पहुंचीं.
श्री गुप्ता के तेलियापट्टी वार्ड नंबर तीन स्थित आवास, नगर परिसद कार्यालय, बलुआ टाल स्थित साईं होंडा शोरूम, आइडिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर काउंटर व मठिया जिरात स्थित धर्मकांटा पर एक साथ छापेमारी हुई. पांचों ठिकानों से विभिन्न बैंकों के डेढ़ दर्जनों पासबुक, एलआइसी के दर्जनों बॉड पेपर, जमीन व दो ट्रक के कागजात सहित लाखों के आभूषण मिले हैं. टीम की मॉनीटरिंग निगरानी ब्यूरो के एएसपी सुशील कुमार कर रहे थे. उनके साथ डीएसपी महराजा कनिष्क कुमार सिंह, प्रतिमा सिन्हा, अली अंसारी व तारनी प्रसाद यादव भी थे. सूत्रों ने बताया कि टैक्स दारोगा अजय कुमार गुप्ता के विरुद्घ निगरानी विभाग में आय से अधिक संपति रखने की शिकायत की गयी थी़
पहले एक टीम को जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया था. उसके बाद संपत्ति का आकलन कर उनके खिलाफ आय से अधिक एक करोड़ 83 लाख रुपये रखने की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज करायी गयी थी. उनके घर से बैंक व एलआइसी के जो कागजात मिले हैं, वह पुत्र, बहू, पत्नी व खुद के नाम से हैं. पहले चार ठिकानों पर छापेमारी की गयी़ इस दौरान पता चला कि श्री गुप्ता का मठिया जिरात में धर्मकांटा भी चलता है़ समाचार लिखे जाने तक पांचों ठिकाने पर निगरानी के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement