Advertisement
परिजनों ने मनोज की हत्या में पत्नी का बताया हाथ
बंजरिया : थाना क्षेत्र के दहैता टोला गौशाला में शनिवार की रात मनोज महतो की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है़ पुलिस को दिये बयान में मृतक की पत्नी ने कुछ अहम सुराग दिये हैं, जो इस केस में महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी़ हालांकि […]
बंजरिया : थाना क्षेत्र के दहैता टोला गौशाला में शनिवार की रात मनोज महतो की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है़ पुलिस को दिये बयान में मृतक की पत्नी ने कुछ अहम सुराग दिये हैं, जो इस केस में महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगी़
हालांकि मृतक के पिता चंद्रिका महतो, मां मंगनी देवी, बहन झाली देवी व बहनोई धर्मवीर महतो ने बताया कि हत्या में मृतक की पत्नी का ही हाथ है़ उन्होंने बताया कि हमलोगों की बंजरिया थाना द्वारा नहीं सुनी गयी़ मृतक के तीन पुत्र नितेश, कमलेश व प्रदीप है़ं बड़ा लड़का पांच वर्ष का होगा़ पूछने पर बताता है कि मेरे पिता को मार कर फेंक दिया़ पुलिस इलाज के लिए ले गयी है़ मृतक के गांव वाले बताते हैं कि मनोज हिमाचल प्रदेश में रहकर काम करता था़ होली के दो दिन पहले आया था़ मां व बहन का रोकर बुरा हाल है़ वहीं पिता अपने जवान बेटे के शव को देखकर बदहवास हो गये है़
घर से महज 100 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से हत्या की गयी व वहां से घसीट कर 500 मीटर दूर धनौती नदी की झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया गया था़ गांव में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या बहुत कम है़ ज्यादातर लोग मजदूरी करते है़ सुबह में ग्रामीण ने शव देख कर हल्ला किया गया. वहीं मृतक के साला मुकेश कुमार महतो, सुरेंद्र महतो व सास सुमित्र देवी बताती है कि उनकी लड़की गांव से अलग नहर किनारे घर बना कर रहती थी़ हमलोग से बातचीत भी नहीं होती थी़ हमारे यहां आती-जाती भी नहीं थी़ भाई मुकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों को किसी से खबर भी भेजवा देती तो रात को हमलोग खोजते भी़ सुबह में हमलोगों को दूसरे से सूचना मिली तो हमलोग गय़े
शाम से गायब था़ रात को नहीं आया तो रात को ही खोज की जाती़ वहीं ग्रामीण विरेंद्र पांडेय ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द हो़ मौके पर मुखिया व थानाध्यक्ष पहुंचकर आश्वासन दिया कि न्याय होगा़ अपराधी जो भी हो, पकड़ा जायेगा़ वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है़ श्री पांडेय ने बताया कि आवेदन को फैक्स द्वारा पुलिस अधीक्षक व भारत के प्रधानमंत्री को भेज दी गयी है़ हत्या के बाद से मिट्टी की खुदाई का काम बंद है नहीं तो घटनास्थल पर प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर ट्रैक्टर पर मिट्टी काटने का काम करते हैं़ वहीं मृतक की पत्नी अपने मायके में ही अपने बच्चों के साथ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement