Advertisement
शहर में पेट्रोलिंग करेगी बाइकर्स टीम
क्राइम कंट्रोल : अपराध पर लगाम लगाने को पुलिस ने सिस्टम में किया सुधार मोतिहारी : जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के सिस्टम में सुधार किया गया है़ क्राइम कंट्रोल से लेकर क्राइम को डिटेक्ट करने के लिए स्पेशल रंगदारी सेल का गठित हुई है़ इसके प्रभारी डीसीबी […]
क्राइम कंट्रोल : अपराध पर लगाम लगाने को पुलिस ने सिस्टम में किया सुधार
मोतिहारी : जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के सिस्टम में सुधार किया गया है़ क्राइम कंट्रोल से लेकर क्राइम को डिटेक्ट करने के लिए स्पेशल रंगदारी सेल का गठित हुई है़ इसके प्रभारी डीसीबी शाखा के दारोगा उमाशंकर राय को बनाया गया है़
उनके साथ दारोगा अवधेश झा, मिथिलेश पांडेय व अमरेंद्र कुमार स्पेशल रंगदारी सेल में काम करेंग़े एएसपी प्रमोद क ुमार मंडल ने बताया कि स्पेशल सेल में काम करने वाले पदाधिकारी छोटी-बड़ी वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच त्वरित जांच पड़ताल करेंग़े इसके साथ ही कोई भी बड़ी घटना होने पर अनुसंधानकर्ता को पूरा सहयोग देंग़े उन्होंने बताया कि सेल की मॉनीटरिंग एसपी खुद करेंग़े उन्होंने बताया कि इसके अलावे शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाइकर्स टीम का गठन किया गया है़ नगर में तीन व छतौनी एक बाइकर्स टीम रनिंग पोजिशन में रहेगी़
यह टीम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है़ एके 47 व मैनपैक से लैस बाइकर्स टीम में तेज-तर्रार पदाधिकारियों को रखा गया है़ चारों टीम मैनपैक के सहारे एक-दूसरे के संपर्क में रहेगी, जो किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना पर पहुंच कार्रवाई करेगी़ वहीं बैंक, रेवल स्टेशन, डाकघर आदि जगहों की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग के दौरान विशेष नजर रखी जा रही है़
किरायेदार की रखें खबर
शहर में किराया पर मकान देने वाले मकान मालिकों को किरायेदार रखने से पहले उसके संबंध में पूरी तहकीकात करने को कहा गया है़ उसका आई कार्ड, घर का पता व परिवार का बायोडाटा लेकर पूरी तरह छानबीन करने के बाद मकान किराया पर देना है़ अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसी आपराधिक घटना में किरायेदार की भूमिका सामने आने पर मकान मालिक पर भी सख्त कार्रवाई होगी़
पुलिस करेगी सहयोग
झपटमारी व छिनतई की घटना को रोकने के लिए प्लान बना है़ इसके तहत अगर किसी व्यक्ति को बैंक से अधिक पैसा निकालना है तो वह पुलिस की मदद ले सकता है़ बैंक से पैसा निकालने वाले को पुलिस उसके घर तक सुरक्षित पहुंचायेगी़ इसके लिए पैसा निकासी से पहले पुलिस को सूचना देनी होगी़ पुलिस का कहना है कि दिनदहाड़े झपटमारी व छिनतई की अधिकांश घटनाओं के अनुसंधान में देखा गया है कि बदमाश बैंक से ही पीछा करते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement