Advertisement
हार-जीत के बाद समर्थकों में झड़प
रक्सौल : बीते एक महीने से चले आ रहे वार्ड नंबर बारह के पार्षद के निर्वाचन की प्रक्रिया का गुरुवार को पूरी हो गयी. चुनाव के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई जो करीब 8:15 में समाप्त हो गयी. बुधवार को हुए मतदान में वार्ड के कुल 825 मतदाताओं ने […]
रक्सौल : बीते एक महीने से चले आ रहे वार्ड नंबर बारह के पार्षद के निर्वाचन की प्रक्रिया का गुरुवार को पूरी हो गयी. चुनाव के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई जो करीब 8:15 में समाप्त हो गयी. बुधवार को हुए मतदान में वार्ड के कुल 825 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव को ले वार्ड में दो बूथ बनाये गये थे.
सुरेश को मिली जीत
गिनती के दौरान तीनों प्रत्याशी क्रमश: अशोक साह, पन्नालाल प्रसाद व सुरेश प्रसाद की धड़कन नतीजों को लेकर बढ़ गयी थी. गिनती के लिए आठ बजे इवीएम को प्रत्याशियों के सामने खोला गया.
इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट में गिनती की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. इस दौरान प्रत्याशी सुरेश प्रसाद को 295, पन्नालाल प्रसाद को 287 व अशोक कुमार साह को 243 मत प्राप्त हुए और पन्नालाल पर सुरेश ने सात मतों से जीत दर्ज की.
इकाई में ही होती जीत-हार
बीते चुनाव के दौरान भी वार्ड 12 में प्रत्याशियों के बीच पांच मतों से जीत-हार का अंतर पाया गया था. बता दें कि बीते चुनाव में नगर परिषद के पूर्व सभापति स्व नथू प्रसाद को पार्षद स्व शिवनाथ प्रसाद ने पांच मतों से चुनाव में हराने का काम किया था. पार्षद स्व शिवनाथ प्रसाद के निधन के बाद वार्ड में उपचुनाव कराया गया, जिसमें सुरेश प्रसाद ने पन्नालाल को सात मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है.
समर्थकों के बीच हाथापाई
प्रत्याशी पन्नालाल के समर्थक पूर्व पार्षद स्व शिवनाथ प्रसाद के परिजनों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए उलझ गये और देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर वार्ड के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच दोनों गुट के समर्थकों को अलग करने में जुटे रहे. इस दौरान दोनों गुटों के लोग आपसी वर्चस्व को लेकर
गरजते रहे.
इसी बीच घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही लोगों के हस्तक्षेप से मामले को शांत करा लिया गया.
निकाली धन्यवाद यात्र
जीत के बाद अनुमंडल कार्यालय से प्रमाणपत्र लेकर अपने समर्थकों के साथ करीब 10 बजे सुरेश प्रसाद अपने आवास पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया और आपस में गुलाल लगाये. इसके बाद दिन के दो बजे नवनिर्वाचित पार्षद सुरेश प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड की जनता को धन्यवाद देने के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रैली निकाली, जो वार्ड के विभिन्न गलियों से होते हुए वापस उनके आवास पर पहुंची. स्थानीय लोगों की माने तो सुरेश की जीत में युवाओं का अहम योगदान है जिन्होंने जी-तोड़ मेहनत कर उनके माथे जीत का सेहरा बांधने का काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement