13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 50 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा एसएसबी

जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसबी ने शहरवासियों के साथ की बैठक, आमलोगों से सहयोग की अपील रक्सौल : एसएसबी के कार्यवाहक सेनानायक राकेश सिन्हा ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर जाम की समस्या पर चर्चा व निदान के लिए लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच […]

जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसबी ने शहरवासियों के साथ की बैठक, आमलोगों से सहयोग की अपील
रक्सौल : एसएसबी के कार्यवाहक सेनानायक राकेश सिन्हा ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर जाम की समस्या पर चर्चा व निदान के लिए लोगों से सहयोग की अपील की.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से एसएसबी जवानों को जाम समाप्त कराने के लिए लगाया गया है. जिसका परिणाम दिखायी दे रहा है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जवानों को प्रतिदिन जाम समाप्त कराने के लिए नहीं लगाया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने लोगों से राय मांगी. लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखी.
संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नेपाल से आने वाले खाली ट्रकों को रेलवे माल गोदाम के बगल से निकाल कर ब्लॉक रोड होकर निकाला जाये. डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि पुलिस जाम से निजात दिला पायेगी. जाम लाइलाज बीमारी हो गयी है. एसएसबी से उम्मीद है. हम सभी लोग एसएसबी की मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने रक्सौल के व्यापारियों की आलोचना करते हुए कहा कि व्यापारी लाखों रुपये अन्य कामों में खर्च करेंगे. लेकिन घर के आगे की गंदगी को साफ करने के लिए कुछ नहीं करेंगे. जाम की समस्या का रोना रोयेंगे. लेकिन जाम के लिए कोई भी आंदोलन होगा तो सहयोग नहीं करेंगे.
इंडो-नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि एसएसबी के मेन रोड में नाका से व्यापारियों में खौफ है. रक्सौल का व्यापार नेपाल पर निर्भर है. हमलोग एसएसबी के सहयोग का स्वागत करते हैं. वहीं महेश अग्रवाल ने कहा कि जाम से निदान के लिए इंडियन ऑयल के बाउंसरों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को रोक कर वाहनों को पास कराया जाता है. रेलवे की खाली जमीन पर इंडियन ऑयल की टंकी का पार्किग बंद करवाना पड़ेगा.
रेलवे क्रॉसिंग व बाटा चौक के पास निगरानी कर इस जाम से निजात दिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खाकी वरदी का भय समाप्त है. एसएसबी की पहल पर लोगों को भरोसा है. इस दौरान कई लोगों में जाम की समस्या से निजात के लिए अपनी राय रखी. इसके बाद कार्यवाहक सेनानायक राकेश सिन्हा ने कहा कि हमारे बस की बात भी नहीं है कि प्रतिदिन जाम से निजात के लिए इतने जवान लगाये जाये. इसके लिए शहर के 50 युवाओं का सहयोग चाहिए. जिन्हें हम प्रशिक्षित कर इस काम में लगायेंगे. उसके बदले उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जिसके बाद लोगों ने युवाओं की अनुमानित संख्या बतायी.
लगा सीसीटीवी कैमरा
कस्टम पुल से पहले एसएसबी नाका के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया. एक कैमरा नाका के समीप तो दूसरा रेलवे क्रॉसिंग से दक्षिण. इससे बाटा चौक से कस्टम तक की निगरानी हो सकेगी. साथ ही एसएसबी जवानों द्वारा जांच की जा रही है. उसकी भी निष्पक्ष निगरानी हो सकेगी.
शहर में 150 कैमरा
बैठक में व्यवसायियों ने एसएसबी से कहा कि दो कैमरा एसएसबी द्वारा लगाया जा रहा है. हमलोग 150 कैमरा शहर में लगवा कर उसकी निगरानी एसएसबी को देना चाह रहे हैं. कमांडेट राकेश सिन्हा ने इसका स्वागत किया. प्रस्ताव महेश अग्रवाल व टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार ने लाया, जिसका सबने स्वागत किया.
इसे लागू करने के लिए शीघ्र ही एसएसबी व व्यवसायी की बैठक होगी. बैठक में शिवपूजन गुप्ता, लालबाबू कुशवाहा, पूर्व उपसभापति ई जितेंद्र कुमार, अशोक साह, गुड्ड सिंह, मनीष दूबे, पिंटू गिरि, हरैया थानाध्यक्ष अमितेश कुमार सहित एसएसबी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें