Advertisement
डायन का आरोप लगा वृद्धा का हाथ तोड़ा
मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत सिसवा गांव में डायन का आरोप लगा एक वृद्ध महिला को घसीट कर पीटा गया़ हमलावरों ने बेरहमी से पीटने के बाद लोहे के रॉड से मार उसका हाथ तोड़ दिया़ घटना शनिवार शाम की है़ अर्धबेहोशी की हालत में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल […]
मोतिहारी : बंजरिया थाना अंतर्गत सिसवा गांव में डायन का आरोप लगा एक वृद्ध महिला को घसीट कर पीटा गया़ हमलावरों ने बेरहमी से पीटने के बाद लोहे के रॉड से मार उसका हाथ तोड़ दिया़ घटना शनिवार शाम की है़ अर्धबेहोशी की हालत में परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है़
मामले में पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही मिश्रीलाल साह, बनारसीलाल साह, श्यामलाल साह, रामलाल साह, मीना देवी, कांति देवी व गुजुरनी देवी को आरोपित किया है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को बंजरिया थाना भेजा जायेगा़ पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी़ इस बीच आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर गाली- गलौज करते हुए पहुंच़े डायन कहते हुए बच्चे पर जादू-टोना का आरोप लगा हमला कर दिया़
जान बचा घर के अंदर भागी़ आरोपियों ने घर में घूस कर मारपीट करते हुए आलमीरा व पेटी तोड़ नकद व लगभग दो लाख का आभूषण लूट लिया, उसके बाद घसीटते हुए घर के बाहर लाकर लोहे के रॉड से मार हाथ तोड़ दिया़ पीड़िता के अनुसार, इससे पहले भी आरोपियों ने 22 दिसंबर 2014 को डायन का आरोप लगा कर पीटा था़ उस वक्त गांव के लोगों ने पंचायती बुला कर उनसे माफी मंगवायी थी, जिसके कारण थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement