12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने चयनित स्थान पर काम निबटाने का दिया निर्देश

निर्धारित दिन के अनुसार काम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई मोतिहारी : काम के बोझ को हलका व तेजी से निबटाने के लिए बीडीओ इंदू बाला सिंह ने पंचायत सचिव को पंचायतों में ही दफ्तर लगाने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि बीस पंचायतों वाला सदर प्रखंड में दस पंचायत सचिव होने […]

निर्धारित दिन के अनुसार काम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

मोतिहारी : काम के बोझ को हलका व तेजी से निबटाने के लिए बीडीओ इंदू बाला सिंह ने पंचायत सचिव को पंचायतों में ही दफ्तर लगाने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि बीस पंचायतों वाला सदर प्रखंड में दस पंचायत सचिव होने के कारण बीडीओ ने यह कदम उठाया है. पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायतों में साप्ताहिक निर्धारित दिन के अनुसार पंचायत कार्यालय में सरकारी कार्यालय के तर्ज पर काम निबटाने को कहा है.
पंचायतवार चयनित स्थान पर चलेगा कार्यालय : पंचायत झिटकिया में बुधवार को मनरेगा शेड बहुअरी, बरवा में मंगलवार को पंचायत भवन सरसौला, अमरछतौनी में पंचायत भवन में सोमवार तथा रूलही में शनिवार को पंचायत भवन में पंचायत सचिव सचिव केदार प्रसाद निबटाएंगे काम. इसी प्रकार नौरंगिया में सोमवार व गुरुवार को हीरा राम के दरवाजे तथा कटहां में मंगलवार को बीआरसी कटहा तथा टिकुलिया में बुधवार व शनिवार को पंचायत भवन पर पंस दिनेश कुमार और ध्रुव लखौरा में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को पंचायत भवन में पंस राम किशोर प्रसाद यादव तथा रामगढ़वा में सोमवार, मंगलवार को पंचायत सरकार भवन व बासमनपुर में बुधवार, गुरुवार, शनिवार को पंचायत भवन में आशुतोष कुमार महतो, इधर पतौरा में मंगलवार व बुधवार तथा पश्चिमी ढेकहा में शनिवार, गुरुवार को पंचायत भवन में कमल बैठा, गोढ़वा में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को पंचायत भवन में श्याम बैठा,
बरियारपुर में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को पंचायत भवन में साकेत बिहारी प्रसाद, सिरसामल में सोमवार, शनिवार को सामुदायिक भवन सिरसा में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उतरी ढेकहा में गुरुवार, शनिवार को सामुदायिक भवन बतरौलिया में तथा बरदाहां में सोमवार, मंगलवार को पंचायत भवन में देवेंद्र सिंह तथा अंतिम मधुबनी घाट में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को पंचायत सचिव विश्वनाथ प्रसाद पंचायत भवन में काम का निबटारा करेंगे.
फरवरी से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें
क्षतिग्रस्त खड़वा पुल मरम्मत व पाया निर्माण का कार्य बरसात बाद शुरू होगी. निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. फरवरी माह तक निर्माण कर पूरा करने का लक्ष्य है.
अर्जुन सिंह, एइएन, बापूधाम मोतिहारी
एक पाया है क्षतिग्रस्त
खड़वा पुल का एक पाया पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. एहतियातन पुल से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित की गयी है. ताकि किसी तरह की खतरा से बचा जा सके. जानकार बताते है कि पुल की मरम्मती को लेकर पहले भी पहल शुरू हुई थी. लेकिन कार्य एजेंसी ने बीच में ही काम छोड़ दिया. नतीजतन दो पाया का निर्माण हुआ लेकिन तीसरा पाया नहीं बनी. जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है.
ब्रिटिशकालीन है पुल
खड़वा पुल का इतिहास अंग्रेजीकाल से जुड़ा है. बताया जाता है कि ब्रिटिश हुकूमत में रेलवे विस्तार के दौरान इस पुल का निर्माण हुआ. जिस पर दशकों बाद आज भी रेलगाड़ियां दौड़ रही है. जानकारों की माने तो खड़वा पुल को बाढ़ से अधिक नुकसान हुआ है. खड़वा पुल का पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त है. बाढ़ के दिनों में पानी के दबाव का खड़वा पुल पर खासा असर पड़ा है. पुल के पाया क्षतिग्रस्त होने में बाढ़ एक बड़ा कारण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें