सुगौली व बंजरिया के बाढ़ इलाकों का विशेष डीएम ने लिया जायजा
Advertisement
सेना की दूसरी टीम पहुंची हेलीकॉप्टर से गिराये गये राहत के पैकेट
सुगौली व बंजरिया के बाढ़ इलाकों का विशेष डीएम ने लिया जायजा सदर प्रखंड, मोतिहारी, बंजरिया व सुगौली में सेना ने चलाया रेस्क्यू मोतिहारी : जिले में प्रलयकारी बाढ़ से तबाह जन-जीवन को बचाने के लिए सेना ने कमान संभाल लिया है. शनिवार को सेना ने की दूसरी टीम मोतिहारी पहुंची. जहां चंपारण के बाढ़ […]
सदर प्रखंड, मोतिहारी, बंजरिया व सुगौली में सेना ने चलाया रेस्क्यू
मोतिहारी : जिले में प्रलयकारी बाढ़ से तबाह जन-जीवन को बचाने के लिए सेना ने कमान संभाल लिया है. शनिवार को सेना ने की दूसरी टीम मोतिहारी पहुंची. जहां चंपारण के बाढ़ प्रभावित सुगौली, बंजरिया, मोतिहारी सदर एवं शहर में सेना के जवानों ने रेस्क्यू चलाया. इसके साथ ही वायु सेना की दो हेलीकॉप्टर एयर ड्रॉप के लिए सरकार के निर्देश पर पहुंची.
गोरखपुर कैंप से आये वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सुगौली, बंजरिया में एयर ड्रॉप से राहत पैकेट गिराये गये. दोनों प्रखंडों के दर्जनों गांव अब भी बाढ़ से घिरे हुए हैं. मुख्यालय सहित दूसरे गांव से उनका संपर्क टूट चुका है. वैसे जगहों पर वायु सेना की मदद से शनिवार को करीब दस हजार सूखा खान-पान से संबंधित सामग्रियों की पैकेट ड्रॉप किया गया. यह राहत पैकेट पटना जिला प्रशासन चंपारण को भेजी गयी थी. शुक्रवार की संध्या पटना जिला प्रशासन का राहत पैकेट लदा तीन ट्रक मोतिहारी पहुंचा.
250 परिवार फंसे
वही विशेष जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने वायु सेना की हेलीकॉप्टर से दोनों प्रखंड का जायजा भी लिया. इधर राहत पैकेट एयर ड्रॉप के बाद टापी में घिरे बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली है. वही शनिवार को सेना के 120 जवानों का टीम बचाव कार्य के लिए मोतिहारी पहुंची. इससे पूर्व चंपारण में 17 अगस्त को सेना के 120 जवानों का टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची. इसके अलावा एनडीआरएफ की चार टीमें 16 अगस्त को बचाव के लिए यहां पहुंची थी. डीएम रमन कुमार ने बताया कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत पैकेट गिराने के बाद गोरखपुर वापस हो गयी है. अगले दिन रविवार की सुबह सेना का हेलीकॉप्टर पुन: राहत कार्य के लिए आयेगी. रविवार को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पैकेट का एयर ड्रॉप के जरिये गिराये जायेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर दस हजार राहत पैकेट तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement