सुविधा . ग्राहक आधारकार्ड में आसानी से करा सकते हैं सुधार
Advertisement
प्रधान डाकघर में आधार अपडेट केंद्र की स्थापना
सुविधा . ग्राहक आधारकार्ड में आसानी से करा सकते हैं सुधार मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास के अनुसरण में भारतीय डाक विभाग भी कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने की कोशिश में है. इसी कड़ी में प्रधान डाकघर मोतिहारी में मंगलवार को भारतीय डाक विभाग ने आधार अपडेट […]
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास के अनुसरण में भारतीय डाक विभाग भी कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने की कोशिश में है. इसी कड़ी में प्रधान डाकघर मोतिहारी में मंगलवार को भारतीय डाक विभाग ने आधार अपडेट केंद्र की स्थापना की है. इसका उद्घाटन सहायक डाक निदेशक मुजफ्फरपुर राज कुमार दूबे ने किया.
श्री दूबे ने कहा कि आधार के बिना जनता का कोई आधार नहीं है. पूर्व में ने आधार में काफी त्रुटियां है. उन्हें सुधार कराने के लिए जनता को अब भटकना नहीं पड़ेगा. चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि डाकघर जनता के बीच काफी लोकप्रिय है. अपनी बेहतर सेवा से डाक विभाग अपनी अलग पहचान बना रखा है. उन्होंने कहा कि आधार में सुधार के लिए हमारा ग्राहकों से सीधा संबंध रहेगा और बेहतर सेवा देने का भरोसा दिलाते है.
मंच संचालन प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान डाकघर एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आधार अपडेट केंद्र की स्थापना की गयी है. मौके पर तकनीकी विशेषज्ञ अजय कुमार दूबे, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, डाक निरीक्षक रोबिन चंद्रा, शक्तिनाथ झा, सुनील कुमार, अभिजीत, अमिताभ कुमार सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, रविरंजन, अमरजीत तिवारी, संतोष कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement