पताही : नक्सल अभियान में गुरुवार की रात्रि वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली सुरेश बैठा जय गुरुदेव का चोला पहन कर क्षेत्र में नक्सल गतिविधि का प्रचार-प्रसार कर नक्सल अभियान में युवाओं को जोड़ने का काम करता था. उक्त जानकारी देते हुए अभियान एसपी एचएस गौरव ने बताया की गिरफ्तार नक्सली जेल से छूटने के बाद लगातार नक्सली अभियान से जुड़ काम कर रहा था और जयगुरुदेव का शिष्य इसलिए बना था कि उसको लोग नक्सली न समझे और वह जय गरूदेव के प्रचारक के आड़ में नक्सली अभियान में जोड़ने का काम कर रहा था, जिसे पकड़ने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
सुरेश मधुबन धमाका सहित स्थानीय थाना के परसौनी कपूर के लक्ष्मी सिंह के घर नक्सली हमला कर बंदूक लूट, चम्पापुर के दुखन राम की हत्या, पताही बाजार में एक पार्टी के चुनाव कार्यालय पर हमला कर प्रचार वाहन जलाने एवं बेला बैजू के चौकीदार पारस राउत की पिटाई मामले में फरार चल रहा था. अभियान एसपी ने बताया कि सुरेश से मिली सूचना के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.