मोतिहारी : शहर की अवधेश कॉलोनी स्थित अर्धनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी खोलने गये दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मृतकों में मुफस्सिल थाने के सुरहा का उपेंद्र महतो व छौड़ादानो बेला का संतोष महतो है. दोनों रिश्ते में साला व बहनोई थे. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार व दारोगा एसएन शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. मजदूरों के परिजन व मकान मालिक के बीच समझौते का प्रयास चल रहा है.बताया जाता है कि जितना थाना अंतर्गत झझरा निवासी
Advertisement
शौचालय की टंकी खोलने गये दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
मोतिहारी : शहर की अवधेश कॉलोनी स्थित अर्धनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी खोलने गये दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. मृतकों में मुफस्सिल थाने के सुरहा का उपेंद्र महतो व छौड़ादानो बेला का संतोष महतो है. दोनों रिश्ते में साला व बहनोई थे. सूचना मिलते ही […]
शौचालय की टंकी
दारोगा राय के मकान का निर्माण का ठेका सुरहां के ठेकेदार रामानंद प्रसाद ने लिया था. टंकी का निर्माण कार्य पुरा हो चुका था. इस दौरान शाम करीब पांच बजे दोनों मजूदर टंकी का सेंट्रिंग खोलने पहुंचे. टंकी के अंदर गैस भरा था. जैसे ही टंकी के अंदर गये, गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गयी. दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और उनके ग्रामीण अवधेश कॉलोनी पहुंचे. शव देखते ही दहार मार रोने लगे. उनके घर की महिलाए भी घटना स्थल पर पहुंच शव से लिपट चित्कार मार रो रही थी. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि अवधेश कॉलोनी कुंआरी देवी चौक से पहले है. घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच मामले का हल निकालने के प्रयास में थे, ताकि मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके.
अवधेश कॉलोनी की घटना
रिश्ते में साला व बहनोई थे दोनों मृतक, घर में मचा कोहराम
घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले की कर रही तहकीकात
टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान गैस से दोनों का घुटा दम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement