मोतीपुर : सावन माह में जिस विषधर सांप को भगवान का रूप समझ कर लोग पूजा कर रहे थे. उसने ही शनिवार को एक महिला की जान ले ली. रोज दूध पिलाने के साथ उसके फन पर तिलक भी लगाया जा रहा था. हालांकि देर शाम महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने सांप को भी लोगों ने मार डाला. मामला मोतीपुर थाने के भटौलिया गांव का है. दरअसल हरेंद्र राय पेशे से किसान है. उनके घर के पास ही एक माइ स्थान है. वहां उनकी पत्नी रामसखी देवी पूजा करने जाती थी.
डेढ़ माह पूर्व माइ स्थान गयी ,तो उन्होंने देखा कि एक गेहुंअन सांप आकर रहने लगा है. उसने वहां पर बसेरा बना लिया. वह भगवान का रूप समझ कर पूजा करने लगी. माइ स्थान में सांप रहने की सूचना पर काफी संख्या में अगल-बगल गांव के ग्रामीण भी पहुंच कर पूजा अर्चना करने लगे. कई दिनों तक वहां मेला जैसी स्थिति बन गयी. रामसखी भी सांप को रोज दूध पिलाने से लेकर फन पर टीका भी करती थी. सांप उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता था.