मोतिहारी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 सदस्यीय बिहार महिला अंडर-19 टीम का एलान कर दिया है. टीम में मोतिहारी की दो खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें उषा कुमारी व रचना कुमारी शामिल हैं. दोनों खिलाड़ियों को दरभंगा में आयोजित ट्रायल मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था. दोनों खिलाड़ी उच्च कोटि की बल्लेबाज होने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी के दम पर अपने टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं. इधर, टीम में पटना की सबसे अधिक पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है.
वहीं अन्य जिलों से शामिल खिलाड़ियों में गोपालगंज से 3, दरभंगा, अरवल, बांका, पूर्णिया व सीतामढ़ी से 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. मोतिहारी गांधी मैदान महिला क्रिकेट टीम के सचिव केशव कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी. वहीं पूर्व क्रिकेटर सह बीसीए स्टेट पैनल के अंपायर वेद प्रकाश ने खिलाड़ियों की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया है.