बाढ़. जलस्तर में कमी के बाद भी निचले इलाकों में फैला पानी
Advertisement
कोसी के जलस्तर में आयी कमी, भूतही बलान उफनाई
बाढ़. जलस्तर में कमी के बाद भी निचले इलाकों में फैला पानी मधेपुर : कोसी नदी के जलस्तर में जहां सोमवार को कमी आयी है़ वही भूतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है़ कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद भी दोनों तटबंध के बीच गढ़गांव, मैनाही, परियाही, गोबरगढ़ा, बक्सा, असुरगढ़,बसीपटृी, […]
मधेपुर : कोसी नदी के जलस्तर में जहां सोमवार को कमी आयी है़ वही भूतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है़ कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद भी दोनों तटबंध के बीच गढ़गांव, मैनाही, परियाही, गोबरगढ़ा, बक्सा, असुरगढ़,बसीपटृी, बकुआ, भरगामा, द्वालख, जानकीनगर आदि गांव के लोगों के आवगमन की सुविधा कठिन बनी हुई है़ इन गांवों के हजारों की आबादी के लोगों को आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही रह गया है़ हालांकि जलस्तर में कमी आने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है़ बावजूद संभावित बाढ़ की आशंका से कोसी दियारा गांव के लोग सहमे हुए हैं.
नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद बाढ़ का पानी इन गांवों के बघारों व नीचले इलाकों में फैला हुआ है़ हालांकि बाढ़ के पानी से किसी प्रकार के क्षति व नुकसान की सूचना नहीं है, पर बघारों व निचले इलाकों में पानी के फैलने के साथ ही किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है़ जलस्तर में कमी आने के साथ ही बसीपट्टी गांव के गाइड बांध पर बना पानी का दबाव भी कम हुआ है, इधर भूतही बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी मटरस, बिसनपुर, कवछुआ, श्रीपुर आदि गांव के बघारों एवं निचले इलाकों में फैल गया है़ इस नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही विशेषकर बिसनपुर, श्रीपुर एवं कवछुआ गांव के हजारों की आबादी को आवागमन की राहे कठिन बन गयी है़
इधर द्वालख जानकीनगर गांव के घाट पर पहले ही चचरी पुल के दह जाने से आवागमन की राहें कठिन बनी हुई है़ लोगों के आवगमन का सहारा नाव ही बना हुआ है. अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आयी है़ उन्होंने बताया कि सभी घाट के नाविकों को सतर्क कर दिया है़
क्षमता के अनुसार ही नाव पर सवारी करने का निर्देश सभी घाट के नाविकों को दिया गया है. इधर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने बताया कि बसीपट्टी गांव के गाइड पर पानी का दबाव कम हुआ है़ बांध पर मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है़ किसी भी सूरत में गाइड बांध को टूटने नहीं दिया जायेगा़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement