चैंपियंस ट्रॉफी . हर बॉल पर लाखों दर्शकों की थीं निगाहें
Advertisement
शहर से गांवों तक उत्साह
चैंपियंस ट्रॉफी . हर बॉल पर लाखों दर्शकों की थीं निगाहें मैच को लेकर जिले में लोगों का उत्साह था चरम पर चाय की दुकानों पर सुबह से ही चल रहा था हार-जीत का मंथन काम निबटा कर लोगों के घर जाने की दिखी जल्दबाजी मोतिहारी : चैंपियन ट्रॉफी के रविवार को फाइनल मैच को […]
मैच को लेकर जिले में लोगों
का उत्साह था चरम पर
चाय की दुकानों पर सुबह से ही
चल रहा था हार-जीत का मंथन
काम निबटा कर लोगों के घर जाने की दिखी जल्दबाजी
मोतिहारी : चैंपियन ट्रॉफी के रविवार को फाइनल मैच को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर था. दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले ने खेल प्रेमियों के उत्साह को दोगुना कर दिया. शहर से लेकर गांव तक हर कोई उत्साह से लबरेज नजर आया. विराट की टीम बाजी मारेगी या सरफराज की. इस पर शहर से लेकर गांव तक चाय दुकान पर हार-जीत का गहन मंथन का दौर जारी था. हार-जीत की समीक्षा के बीच तीन बजने का सभी को इंतजार था.
जब भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग में आमने-सामने होंगे. ज्यो-ज्यों मुकाबला की घड़ी नजदीक आ रही थी, खेल प्रेमियों की धड़कनें तेज हो रही थी. मानो वक्त थम सा गया हो. निर्धारित समय तीन बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसड़ने लगा. चार बजते ही कोई सड़क ऐसी नहीं थी कि एक्का-दुक्का को छोड़ लोगों से वास्ता पड़ा हो. स्थिति यह थी कि शहर के कचहरी चौक, बलुआ चौक, चांदमारी चौक, छतौनी चौक सहित अन्य जगहों पर शाम चार बजे के बाद अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थी. वहीं दैनिक कार्यों में व्यस्त लोग अपने काम निबटा कर जल्द अपने घर जाने की जल्दी में दिखे. सभी मैच का लुत्फ उठाना चाह रहे थे. खेल शुरू होते ही हर बॉल पर लाखों लोग की निगाहें जम गयी. उत्साह देखते ही बर रहा था.
मैच को ले टीवी के सामने चिपके रहे लोग : मुकाबला शुरू होते ही लोग चौक चौराहों पर दुकानों में मैच का चल सीधा प्रसारण देखने के लिये खेल प्रेमी उत्सुक दिखे. वहीं घरों में लोग टीवी स्क्रीन पर इस कदर चिपक गये कि मानो उनके जिंदगी से जुड़ी कहानी का सीधा प्रसारण चल रहा हो. सभी मैच को लेकर मसगूल थे. हर बॉल पर करोड़ों लोगों की निगाहें थी. इस बीच भारत ने टॉस जीत कर जैसे ही बल्लेबाजी का न्योता पाकिस्तान को दिया. चौके-छक्के की बरसात होने लगी. लोग असमंजस में पड़ गये. सभी यह कहने लगे की विराट का यह दांव कहीं….
कितना बड़ा स्कोर बनाये पाक, जीतेंगे हम : खेल प्रेमियों का कहना था कि पाकिस्तान टीम कितना भी बड़ा विशाल स्कोर खड़ा कर ले. लेकिन, पाकिस्तान को भारतीय टीम से मुंह की खानी पड़ेगी. भारत एवरेस्ट सरीखे पहाड़ पर भी पहुंचने का इरादा रखता है. विराट के कहर से पाकिस्तान लहर जायेगा. युवराज के यलगार, धोनी की धमक, पांडया के पराक्रम, जडेजा का जादू, रविचंद्रण के भंवर से पाकिस्तान एक बार फिर पस्त होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement