13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ प्रवेश परीक्षा में 7924 छात्र हुए शामिल

जिला मुख्यालय में बनाये गये थे 15 केंद्र 7924 में से 1119 रहे अनुपस्थित मोतिहारी : जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आइटीआइ प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा में […]

जिला मुख्यालय में बनाये गये थे 15 केंद्र

7924 में से 1119
रहे अनुपस्थित
मोतिहारी : जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आइटीआइ प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
परीक्षा में कुल 9043 परीक्षार्थी में से 7924 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं 1119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एमएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 904 में 765, डीएवी में 899 में 811, एमएस मेमोरियल केंद्र पर 905 में 790, शांति निकेतन जुबली केंद्र पर 908 में 811, एसएनएसा कॉलेज केंद्र पर 637 में 562,
पीयूपी केंद्र पर 633 में 571, एमएचके केंद्र पर 632 में 552, जिला स्कूल केंद्र पर 632 में 568, महिला कॉलेज केंद्र पर 541 में 472, एमजेके केंद्र पर 542 में 475, गोपाल साह विद्यालय केंद्र पर 454 में 382, पॉलिटेक्निक कॉलेज केंद्र पर 453 में 385, मंगल सेमिनरी केंद्र पर 359 में 310, मुजीब गर्ल्स विद्यालय केंद्र पर 362 में 310 तथा प्रभावती गुप्ता परीक्षा केंद्र पर 182 में से 155 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायर्ड की टीम व एडीएम स्तर के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें