17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 शिक्षकों से स्पष्टीकरण, गिरेगी गाज

फर्जी प्रमाणपत्र. डीइओ ने किया जवाब-तलब, छह की सेवा पहले ही हो चुकी है समाप्त मोतिहारी : विशेष शिक्षक नियुक्ति के तहत जिले में नियुक्त 31 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तय है. इन शिक्षकों पर संदिग्ध या अमान्य संस्था के प्रमाणपत्र पर नियुक्त होने का आरोप है. यह मामला उस समय सामने आया जब इन […]

फर्जी प्रमाणपत्र. डीइओ ने किया जवाब-तलब, छह की सेवा पहले ही हो चुकी है समाप्त

मोतिहारी : विशेष शिक्षक नियुक्ति के तहत जिले में नियुक्त 31 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तय है. इन शिक्षकों पर संदिग्ध या अमान्य संस्था के प्रमाणपत्र पर नियुक्त होने का आरोप है. यह मामला उस समय सामने आया जब इन शिक्षकों ने स्थानांतरण को लेकर डीइओ कार्यालय में आवेदन दिया. जांच के क्रम में पाया गया कि इन शिक्षकों का प्रमाणपत्र संदिग्ध है या अमान्य संस्था के प्रमाण पत्र पर नियुक्ति हुई है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ वर्षा सहाय ने 31 शिक्षकों से कारणपृच्छा की है तथा 15 दिनों के अंदर जवाब देने का अंतिम मौका दिया है. शिक्षकों से पूछे गये स्पष्टीकरण में डीइओ ने कहा है कि शिक्षकों के द्वारा दिया गया प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र निर्गत संस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा अमान्य संस्था की सूची में शामिल है. अमान्य संस्था के विषय में कार्यालय ने कई बार साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. परंतु स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है.
इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
शिक्षक का नाम विद्यालय का नाम
रामसिंघासन सिंह मवि जटवलिया ढाका
शंभूनाथ सिंह मवि बबूखान, मेहसी
सकलदेव राम मवि भेलही रक्सौल
श्यामकुमार सिंह मवि बगही सुगौली
शिवसागर प्रसाद मवि संग्रामपुर
अशोक कुमार सिंह यूएमएस बैरिया हिंदी केसरिया
महेश्वर राम यूएमएस बगहा बनकटवा
जयप्रकाश सिंह यूएमएस पुरनहिया घोड़ासहन
रामदुलार सिंह यूएमएस बलुआ कल्याणपुर
अरूण कुमार यूएमएस पकही उर्दू आदापुर
आनंद कुमार झा यूएमएस रौशनपुर सपही, सुगौली
रामनिरंजन सिंह मवि नोनेया पहाड़पुर
दिलीप कुमार यूएमएस कजराहा मधुबन
रमेश प्रसाद साह मवि सिंघासनी, रामगढ़वा
वीरेंद्र मिश्र यूएमएस सेनुवरिया, रक्सौल
रामकुमार यादव मवि तिनकोनी, छौड़ादानों
कमोद कुमार सिंह मवि कमलुआ, अरेराज
राधेश्याम राम मवि लघुनिया उर्दू पहाड़पुर
सुनील कुमार मवि बरियरिया संग्रामपुर
किशोर कुमार यूएमएस कोठिया तेतरिया
सच्चिदानंद ठाकुर मवि नया टोला सरोतर केसरिया
सत्यनारायण राम मवि सिंघासनी रामगढ़वा
अखिलेश्वर दास मवि मुरला, रामगढ़वा
उदय शंकर यूएमएस जीतपुर बनकटवा
आशुतोष कुमार यूएमएस मधुबनी, मोतिहारी
रामबाबू तिवारी मवि सुगांव, सुगौली
अमरेंद्र कुमार यूएमएस दुबहा, मधुबन
संतोष कुमार मवि गुरहनवा, ढाका
इफ्तेखार आलम यूएमएस टिकुलिया गढ़, पहाड़पुर
नूर हसन प्रावि वृति टोला पहाड़पुर
शंभू प्रसाद सिंह यूएमएस अजगरवा हिंदी, बंजरिया
मो. हातिम प्रावि विष्णुपर मुसलिम टोला, चकिया
स्थानांतरण का आवेदन मिलने पर हुआ मामले का खुलासा, 15 िदनों के अंदर मांगा जवाब
अमान्य संस्था के प्रमाणपत्र पर नियुक्ति का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें