मधुबन (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के पकड़िया गांव से पुलिस ने उपेंद्र बैठा हत्याकांड के मुख्य आरोपित मखन बैठा को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मखन पर अपने ही भतीजे उपेंद्र की हत्या का आरोप है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर मृतक के पिता लखन बैठा ने थाने में मखन बैठा,
संजय बैठा और रंजय बैठा को आरोपित किया था. मामले अभी तक दो आरोपी फरार है. यहां बताते चले कि छह मई की रात भोज खाने के दौरान पूर्व में शादी काटने के विवाद में हुई मारपीट में उपेंद्र को चाकू मार दिया गया था.