23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अपार्टमेंट में सीसीटीवी लगाना हुआ अनिवार्य, अब नक्शा पास कराने के दौरान ही बताना होगा कहां लगेगा सीसीटीवी

पटना के सभी आवासीय अपार्टमेंट और कॉमर्शियल काॅम्प्लेक्स में अब सीसीटीवी लगाना अनिवार्य हो गया है.

पटना. पटना के सभी आवासीय अपार्टमेंट और कॉमर्शियल काॅम्प्लेक्स में अब सीसीटीवी लगाना अनिवार्य हो गया है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को प्रमंडलीय सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिया है कि जिन-जिन अपार्टमेंट में सीसीटीवी नहीं लगे हैं, वहां 31 मार्च तक सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित कराएं.

उन्होंने इसके साथ साथ यह भी कहा कि पहले से सीसीटीवी लगे हैं और खराब हैं, उसे एक माह के अंदर ठीक करा लिया जाये. बैठक में आयुक्त के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, सभी डीएम, एसपी, एसपी ट्रैफिक,नगर आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसमें आयुक्त ने चिह्नित महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने और यह देखने का निर्देश दिया कि वह काम कर रहे हैं या नहीं.

अब नक्शा पास कराने के दौरान ही सीसीटीवी का करना होगा उल्लेख

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि भविष्य में अपार्टमेंट, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के नक्शा पास कराने के दौरान ही सीसीटीवी का उल्लेख करना आवश्यक होगा. ऐसा नहीं करने पर नक्शा पास नहीं किया जा सकता है.

अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार, निकास द्वार, सीढ़ी, लिफ्ट के पास, पार्किंग, प्रत्येक फ्लोर पर तथा गेट पर बाहर की ओर लोकेशन के साथ सीसीटीवी लगाना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी को न केवल लगाना जरूरी है बल्कि वह काम करता रहे, यह भी जरूरी है. सीसीटीवी अगर काम नहीं कर रहा है, तो इसकी जवाबदेही वहां की सोसाइटी की होगी.

अपार्टमेंट सोसाइटी से मिल रही हैं शिकायतें

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि सीसीटीवी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा आसपास की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. कई बार वहां फ्लैट मालिकों द्वारा शिकायतें की जाती हैं कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं हैं. पटना नगर निगम तथा दानापुर क्षेत्र में बनने वाले नये अपार्टमेंट में भी ये शिकायतें आ रही हैं .

निगम उपलब्ध करायेगा अपार्टमेंटों की सूची

प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रत्येक थाना क्षेत्र में बने अपार्टमेंट एवं कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही इसमें संबंधित अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा है या नहीं, इसे भी स्पष्ट करने की बात कही है.

उन्होंने प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति देखने की बात कही है. कहा है कि वे जाकर देखें कि ये कैमरे काम कर भी रहे हैं कि नहीं. नगर निगम और थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हों और वे काम भी करते रहें.

शहर में हैं 1500 से अधिक अपार्टमेंट

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में 1500 से अधिक अपार्टमेंट हैं. अपार्टमेंट में रहने वालों की शिकायतों आती हैं कि सीसीटीवी का सही ढंग से रखरखाव नहीं किया जाता है और कई में तो अभी तक लगाये ही नहीं गये हैं.

बैठक में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात अमरकेश डी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, आयुक्त के सचिव एसएम कैशर उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें