11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काव नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत

नया भोजपुर ओपी थानाक्षेत्र के लेवाड़ गांव से पश्चिम पटना-बक्सर एनएच 922 पर कांव नदी पुल के समीप गुरुवार को अहले सुबह एक ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे जा पलटी

डुमरांव. नया भोजपुर ओपी थानाक्षेत्र के लेवाड़ गांव से पश्चिम पटना-बक्सर एनएच 922 पर कांव नदी पुल के समीप गुरुवार को अहले सुबह एक ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे जा पलटी. जिसमें ट्रक के केबिन में सो रहे वाहन मालिक सह चालक की मौत हो गयी. वहीं वाहन को चला रहा खलासी मौका देखकर वाहन से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव निवासी वाहन मालिक सह चालक लक्ष्मण यादव पिता स्व राम सुशीला यादव और स्थानीय गांव के खलासी गुड्डू यादव वाहन संख्या यूपी 65 एचटी 4066 पर दनवार बिहटा से बालू लादकर पुराना भोजपुर की तरफ आ रहे थे. ट्रक को खलासी गुड्डू यादव चला रहा था और वाहन सह मालिक लक्ष्मण यादव ट्रक के केबिन में ही सो रहा था. ट्रक जैसे ही अहले सुबह तीन बजे कांव नदी के समीप पहुंची, वाहन चला रहे खलासी को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गई और ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. मौका देखकर खलासी कूद गया. वहीं केबीन में ही दबे रहने से लक्ष्मण यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से घंटों मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकलवाया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जबकि घायल खलासी की पहचान उसी गांव के गुड्डु यादव के रूप में की गयी. बता दें कि चालकों की लापरवाही से आए दिन एनएच-922 पर दुर्घटना हो रही है. घटना स्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर मंगलवार को अहले सुबह झपकी के कारण दो ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गयी थी. जिसमें एक ट्रेलर चालक की मौत हो गयी थी. आए दिन हो रही सड़क हादसे को लेकर फोरलेन पर लोगों में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें