11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी गर्मी ने शहरवासियों को रुलाया

जिले में दूसरे दिन मंगलवार को भी भीषण गर्मी का कहर जारी रहा. दोपहर को सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि देर रात हल्की बूंदा बांदी से लोगों को कुछ राहत मिली. मगर ऊमस बढ़ गयी.

बक्सर : जिले में दूसरे दिन मंगलवार को भी भीषण गर्मी का कहर जारी रहा. दोपहर को सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि देर रात हल्की बूंदा बांदी से लोगों को कुछ राहत मिली. मगर ऊमस बढ़ गयी. अगले दो दिन लगातार अभी और गर्मी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंगलवार को जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस रहा.

हालांकि सोमवार से मंगलवार को हल्की गर्मी कम रही. वातावरण में नमी 18 फीसदी रही और गर्म हवा भी मध्यम, पश्चिमी दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. चार दिन में लोगों को गर्मी से कुछ देर की भी राहत नहीं मिली. भीषण गर्मी इंसान ही नहीं पशु-पक्षियों और वनस्पति को भी सता रही है. मंगलवार को लोग लू और जलाने वाली धूप से बचते नजर आये. चिलचिलाती धूप में घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिन में एक-दो दिन के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें