28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीएलआर ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे डीसीएलआर प्रभात कुमार ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. संदिग्धों की जांच कर रहे मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं कर्मियों से व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया. बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर बनाये रखने के लिए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति […]

राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे डीसीएलआर प्रभात कुमार ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. संदिग्धों की जांच कर रहे मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं कर्मियों से व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया. बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर बनाये रखने के लिए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे हरहाल में क्वारेंटीन सेंटर पर ही रखा जाये. इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर पहले से मौजूद 12 लोगों से उसके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की. इन लोगों को भी निर्देश दिया कि डरने की बात नहीं है.

आप सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा गया है. पंचायतों में आशा कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार कर रही है. इसके पंजी को देखा. बाहर से आने वाले वैसे मजदूर जो अपने घर पर ही क्वारेनटाइन है. उसकी जांच के लिए घर-घर पहुंचकर चछु ऐप के जरिये मॉनीटरिंग भी की. इन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने लोगों की जांच की गयी है. उन सभी को हर 24 घंटे पर उसकी मॉनीटरिंग अवश्य करें. इस मौके पर बीडीओ अरुण सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार, पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें