पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
Advertisement
दूसरी शादी रचाना पड़ा महंगा
पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत ब्रह्मपुर : दिल्ली में शादी रचाने के बाद गांव में दूसरी शादी रचा रहे एक युवक को उस समय आसमान में तारे नजर आ गये जब पहली पत्नी दिल्ली से ब्रह्मपुर प्रखंड के ओझ वलिया गांव पहुंच गयी. तिलक समारोह के ठीक पूर्व पहुंची युवती ने अपने को […]
ब्रह्मपुर : दिल्ली में शादी रचाने के बाद गांव में दूसरी शादी रचा रहे एक युवक को उस समय आसमान में तारे नजर आ गये जब पहली पत्नी दिल्ली से ब्रह्मपुर प्रखंड के ओझ वलिया गांव पहुंच गयी. तिलक समारोह के ठीक पूर्व पहुंची युवती ने अपने को दूल्हे की पत्नी बताकर लड़की पक्ष वालों के रोंगटे खड़े कर दिये. इस प्रकार पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने वाले युवक के मनसे पर पानी फिर गया. प्राप्त सूचना के अनुसार दिलीप कुमार पांडेय पिता मोहन पांडेय दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था,जहां गोंडा बहराइच, उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रीति कुमारी से 2014 में प्रेम विवाह कर लिया,
जिससे एक दो साल की लड़की भी है. लेकिन घर वालों और गांव की नजर में वह अविवाहित था, जिसकी शादी घर वालों ने सिमरी थाना के नियाजीपुर गांव में तय कर रखी थी. शुक्रवार को तिलक चढ़ना था, जिसकी जानकारी पूर्व पत्नी अपने भाई के साथ शुक्रवार की शाम ब्रह्मपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी डीएन सिंह को दी.
सारे मामले की जानकारी दी. इस पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओझवलिया गांव पहुंच गये और मामले की सत्यता जान पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया. बाद में थाना प्रभारी की पहल पर मामले को सुलझा लिया गया और घरवाले पहली पत्नी को बहू का दर्जा देते हुए घर में रखने की बात मान ली. इसके बाद दिलीप कुमार की जगह उसके छोटे भाई को शादी के लिए राजी किया गया और जिस लड़की से दिलीप की शादी होने वाली थी उसके छोटे भाई की शादी तय हो गयी, इस प्रकार दो दो जिंदगी तबाह होने से बची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement